मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान 2023 प्रतियोगिता संपन्न

जोधपुर में, विभिन्न संस्कृतियों के व्यंजन बना छाए प्रतिभागी

फाइनल 9 जनवरी को

 


जोधपुर :-  मास्टरशेफ फेमिना  राजस्थान 2023 प्रतियोगिता का पहला चरण कोटा बीकानेर जयपुर और उदयपुर के बाद सूर्यनगरी जोधपुर में आयोजित हुआ। राजस्थान के 5 जिलों में चल रही इस प्रतियोगिता के पहले चरण की  प्रतियोगिता  जोधपुर के सिद्धार्थ इंटरनेशनल में आयोजित हुई।

 फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक रश्मि चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला चरण इससे पूर्व कोटा, बीकानेर, जयपुर  तथा उदयपुर में  हो चुका है तथा इसी कड़ी में जोधपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जोधपुर में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 30 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा पारंपरिक, पाश्चात्य सहित अन्य  लज़ीज़ व्यंजन बनाकर जजेस का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमडीएच हॉस्पिटल जोधपुर के सुपरिटेंडेंट डॉ विकास राजपुरोहित  तथा विशिष्ट अतिथि विनोद ग्रुप ऑफ कंपनी के विनोद सिंघवी थे। इस अवसर पर  जोधपुर से राधेश्याम अरोड़ा  श्लोक पंवार,विनीता शर्मा, समाज सेवी विमला उमेद सिंह खींची भी अतिथि थे। प्रतियोगिता के निर्णायक शेफ राकेश चौहान, शेफ कार्तिका सिंह राठौड़,शेफ शुभ्रता सिंघवी शेफ जुगल किशोर मोदी थे। 

प्रतियोगिता में 8 लोगों का चयन किया गया जिनमे जयश्री परिहार, सलोनी प्रजापत, प्रख्यात, दीपिका, भावना सोलंकी, हरेंद्र शर्मा मोनिका वैष्णव तथा तमन्ना वैष्णव शामिल है। यह प्रतिभागी अब प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रवेश करेंगे। आज की प्रतियोगिता में जोधपुर के अतिरिक्त आसपास के अन्य शहरों से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया।  

 प्रतियोगिता का  सेमीफाइनल 8 जनवरी को सिद्धार्थ भवन शास्त्री नगर जोधपुर में आयोजित होगा।जिसमे शेफ द्वारा लाइव किचन भी प्रतियोगियों हेतु बनाया जायेगा जिसका टास्क उन्हें दिया जायेगा। इसके बाद फाइनल राउंड 9 जनवरी 2023 को जोधपुर के होटल कस्तूरी आर्किड में आयोजित होगा। जिसमें मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान का चयन किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता फेमिना वेलफेयर सोसाइटी विनोद ग्रुप एंड  कंपनी, जोधाणा होटल एंड रेस्टोरेंट सोसाइटी ,रोटरी क्लब ऑफ़ बीकानेर के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

इस कार्यक्रम के सहयोगी चन्द्रा ग्रुप ऑफ होटल्स, कृष्णा ब्रोकर, सूर्या नमकीन,  कुचिना कंपनी  , बिग fm 92.7  टी आई एन नेटवर्क  , अशोक इन्टरप्राइजेज जोधपुर   , मोक्स वोक्स  रेस्टोरेंट रोटरी क्लब आद्या, नंदन इवेंट  आरजे सनी डिजिटल मीडिया, एसआर डीजे, याना टेक्नोलॉजी   एन एस स्कोर्र्टी  , वी एस जी इकुमेन्ट, लक्ष्मी स्टोर जोधपुर ,  वोल्केनो इवेंट्स एंड प्रोमोज, बेकेड फिएस्टा बेकरी जोधपुर  मोमेन्टो ग्राफर  सेम dj यूट्यूब जोधपुर आदि है। आज के कार्यक्रम में फेमिना वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर की सचिव मीनाक्षी सोनी हिनाक्षी राजपुरोहित गोविन्द बुरड़क, योगेश राजपुरोहित   सुमित गौड तथा संस्था के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों तथा प्रतियोगिता में भागीदार रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भानु फ़ूड प्रोडक्शन तथा फनवर्ल्ड की ओर से वाटर पार्क कूपन रिटर्न गिफ्ट हैंपर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।