पाटोदिया परिवार के सौजन्य से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

528 मरीज लाभान्वित


झुंझुनू  :-
 लायंस क्लब ऑफ़ झुंझुनू के तत्वाधान में स्व.  चौथमल पाटोदिया के प्रथम पुण्यस्मरण पर श्री डूंगरमल पाटोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से रविवार को जीवन रेखा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल जगतपुरा, जयपुर द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।

झुंझुनूं स्थित श्री मुनि आश्रम गेस्ट हाउस में रविवार को शिविर का उद्घाटन संगीता प्रदीप पाटोदिया एवं परिवारजन द्वारा किया गया एवं स्व.चौथमल पाटोदिया के चित्र पर उपस्थित  पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ एवं दानदाता परिवार को क्लब की और से सम्मानित किया गया।स्वागत क्लब सचिव लायन शिवकुमार जांगिड ने किया ।क्लब ने पाटोदिया परिवार के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की व भविष्य में इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की।

शिविर में श्वास एवं अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ शुभ्रांशु, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राम चितलांगिया, किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मधुसूदन पाटोदिया, न्यूरो सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ हिमांशु गुप्ता, इंटरनल मेडिसिन एवं रूमेटोलॉजी विशेषज्ञ डॉ अखिल गुप्ता, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा डॉ सुमित पाटोदिया एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुल पाटोदिया ने शिविर मैं मरीजोंकी निशुल्क जांच कर उन्हे चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में रोगियों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एस. पीएसए, यूरोफ्लोमेट्री की जरूरत अनुसार जांच भी निशुल्क की गयी।

शिविर में दानदाता पाटोदिया परिवार के जगदीश प्रसाद पाटोदिया, जुगल किशोर पाटोदिया, सुरेश कुमार पाटोदिया, प्रमोद पाटोदिया, अनिल पाटोदिया, प्रदीप पाटोदिया, अंकित पाटोदिया, पंकज पाटोदिया राजेश पाटोदिया, क्लब के संरक्षक एमजेएफ लॉयन एस.एन.शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल, सचिव शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, अध्यक्षीय सलाहकार परमेश्वर हलवाई, उपाध्यक्ष प्रथम डॉ.बबीता कुमावत, उपाध्यक्ष द्वितिय लायन डॉ. देवेन्द्र शेखावत, उपाध्यक्ष तृतीय लायन योगेश खंडेलिया, संयुक्त सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन डॉ.मनोज सिंह टीकेएन, कार्यक्रम संयोजक लॉयन जुगल किशोर पाटोदिया, रघुनाथ पोद्दार, कैलाश चंद्र टेलर, पीआरओ डॉक्टर डीएन तुलस्यान, लियो विशाल अग्रवाल, लियो सीए नितिन गुप्ता, जीवन रेखा हॉस्पिटल जयपुर के गौरव शर्मा, प्रतीक जोशी, पियुष शर्मा सहित अन्य क्लब सदस्य, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित अन्य गणमान्य जन ने सेवा कार्यो में सहयोग किया।

कार्यक्रम का संचालन लायन परमेश्वर हलवाई व आभार लायनॅ डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने व्यक्त किया।ज्ञात हो अपनी मातृभूमि की तरह पाटोदिया परिवार मुंबई में भी समाज के प्रति अपनी भूमिका को सक्रियता से निभाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।