मैत्रीचंद्र सागरजी की गुणानुवाद सभा गुरुवार को सूरत में

28 वर्ष का दीक्षा पर्याय


सूरत :-
समर्थ गच्छाधिपति, संघ स्थविर,कात्रेज तीर्थ के प्रेरक परम पूज्य आचार्य श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के आचार्य श्री अशोकसागर सूरीश्वरजी, आचार्य श्री सागरचंद्रसागर सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्यरत्न मुनिराज श्री मैत्रीचंद्र सागरजी म.सा. (37) की गुणानुवाद सभा गुरुवार को सूरत में होगी।उनका 11 दिसंबर को कालधर्म(निधन) हो गया था।उनका दीक्षा पर्याय 28 वर्ष का था।

श्री आगमोद्धारक धानेरा आराधना भवन ,वेसु में आचार्य श्री सागरचंद्रसागर सूरीश्वरजी म.सा.के प्रेरणा से सूरत में विराजमान साधु साध्वीजी भगवंतों की निश्रा में सुबह 9बजे होगी।संघ ने सभी गुरुभक्तों को उपस्थित रहने की अपील की हैं।

शांति वल्लभ टाइम्स उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।