गुजरात की तरह मीरा भायंदर में भी बजेगा बीजेपी का डंका– एंड रवि व्यास

रीटा शाह की उपस्थिति ने चौकाया


भायंदर :- 
गुजरात में भाजपा को मिली रिकॉर्ड तोड़ जीत पर मीरा भायंदर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया। बीजेपी विधायक गीता जैन तथा एड रवि व्यास ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बोलते हुए एंड रवि व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद तथा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में मीरा भायंदर में भी गुजरात की तरह बीजेपी का डंका बजेगा। जनता के आशीर्वाद से विरोधी पार्टियों का क्लीन स्वीप हो जाएगा। बीजेपी द्वारा आयोजित जीत के जश्न में शामिल होने वालों में युवा अध्यक्ष पंकज पांडे(दरोगा),अजय सिंह, पूर्व नगरसेवक सुशील अग्रवाल ,सुमन कोठारी, चंद्रकांत मोदी सहित जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।पूर्व नगरसेविका रीटा शाह की उपस्थिति ने सबको चौकाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।