बचपन से पचपन तक हर व्यक्ति का होगा सादड़ी सम्मेलन

29 से 31 दिसंबर तक आयेजन  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे उद्घाटन

दीपक जैन


सादड़ी :- 
सम्मेलन ये शब्द सुनते ही हमारे मन में गांव की मिठी खुशबु मधुर यादों कि लहरे तनमन में झुम उठती है।आपकी यादों को फिर उड़ान भरने के लिए श्री सादड़ी जैन संघ के तत्वावधान में 'ऊर्जा' थीम के साथ भव्य त्रिदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं।सम्मेलन को यादगार बनाने के उद्देश्य से विविध समितियों का गठन किया गया है।

सादड़ी सम्मेलन समिति 2022 के अनुसार सादड़ी नगर में 29 से 31 दिसंबर तक इसका भव्य आयोजन होगा।इसबार बचपन से पचपन तक के लिए कार्यक्रमों का व स्पर्धाओं का आयोजन हैं।28 दिसंबर को आजाद मैदान,बस स्टैंड पर शाम 7बजे से राजस्थान लोक संगीत का कार्यक्रम 'मांगणियास'होगा।प्रथम दिन सुबह 9.30 बजे वांकलमाता मंदिर से वाजते गाजते नई आबादी आएंगे उसकेबाद सम्मेलन का उद्घाटन सुबह 10 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।दृतिय सत्र में दोपहर 3 बजे से 'सिनेमा एक सफर' कार्यक्रम होगा।शाम 7.30 बजे से डॉ बिपीन दोशी द्वारा निर्देशित 'गांधी बिफोर गांधी' का मंचन होगा।

सम्मेलन के दृतिय दिवस की शुरुआत मेरेथोंन दौड़ से होगी।सुबह 7 बजे बस स्टैंड से शुरू होनेवाली दौड़ में भाग लेनेवालों को सुबह 6.30 बजे पहुंचना हैं।दौड़ 2.5,5 व 10 कि. मी.हैं।इसका समापन सुबह 8.30को होगा।सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक महिला समिति द्वारा सभी के लिए 'दिल तो बच्चा हैं' कार्यक्रम होगा व शाम 7.30 बजे से तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा के संचालन कवि सम्मेलन होगा।

सम्मेलन के तृतीय दिवस सुबह 11 बजे से दान दाताओं, शुभचिंतक,समर्थक व सहयोगियों का सम्मान होगा। दोपहर 3 बजे से समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के एडिशनल पीसीसी (एससी) के. सी. मीणा होंगे व रात 9 बजे सनमपुरी सुप्रसिद्ध गायक के संगीत का धमाकेदार कार्यक्रम होगा।समिति ने सभी सादड़ी निवासियों से उपस्थित रहने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।