नए डीपी में पत्रकारों के आवास के लिए भूखंड आरक्षित करें :- विनोद मिश्र

प्रेस क्लब ऑफ मीरा भाईंदर ने की मांग


भाईंदर :-
पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करने वाली संस्था "प्रेस क्लब ऑफ मीरा भाईंदर" के अध्यक्ष विनोद मिश्र ने ठाणे नगर रचना संचालक ,मीरा भायंदर मनपा आयुक्त और स्थानीय विधायक गीता जैन, प्रताप सरनाइक, पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन, गिलबर्ट मेंडोसा, नरेंद्र मेहता और सर्व दलीय नेताओं से निवेदन किया है कि मीरा भायंदर शहर के लिए बनाए जा रहे नए विकास नक्शा ( डेवलपमेंट प्लान) में शहर के पत्रकारों के लिए भी एक भूखंड आरक्षित करें।

मिश्र ने अपने पत्र में कहा है कि मीरा भायंदर शहर में एसे कई पत्रकार हैं जो विभिन्न भाषा के अखबारों के लिए स्थानीय खबरें संकलित और लेखन का कार्य नियमित रूप से करते हैं। जिन्हें संबंधित अखबारों से मानधन के रूप में अल्प मेहनताना प्राप्त होता है, और उसी से उनकी आजीविका चलती है। इस वजह से कई पत्रकार वर्षों से किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। वर्षों से पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों के नजरो के समक्ष शहर का चहुं ओर विकास हो रहा है, लेकिन पत्रकारों की इस समस्या के समाधान पर अभी तक किसी ने सकारात्मक पहल नहीं की है। आगामी २० वर्षों को ध्यान में रख कर बनाए जा रहे इस नए डीपी में पत्रकारों के आवास के लिए भी ध्यान देने की आवश्यकता है। शहर के विकास के लिए बनाए जा रहे नए डीपी (डेवलपमेंट प्लान) में स्थानीय पत्रकारों के आवास, पत्रकार भवन के लिए एक भूखंड को आरक्षित किए जाने की अनुशंसा करें। जिससे शहर के सभी पत्रकारों को भी आवास की सुविधा प्राप्त हो सके।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।