क्षेत्रपाल अतिथि भवन के नाम पर हो रहा है ऑनलाइन फ्रॉड

प्रबंधन ने पुलिस में की शिकायत


मुंबई :-
 ऑनलाइन फ्रॉड वर्तमान में धड़ल्ले से  हो रहा है।  कार्रवाई भी हुई बावजूद इसके इन फ्रॉड पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है।इसी ऑनलाइन फ्रॉड के झांसे में मुंबई स्थित जैन समाज का श्री आदिजिन ओसवाल जैन ट्रस्ट संचालित क्षेत्रपाल अतिथि भवन आया है, 

इस भवन के नाम पर ऑनलाइन फर्जी बुकिंग की जा रही हैं, और पैसा भी लिया जा रहा है। ज्ञात हो क्षेत्रपाल अतिथि भवन में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध ही नहीं है। भवन के सचिव पन्नालाल राठौड़ ने सोशल मीडिया पर इन फ्रॉड लोगों के झांसे में न आने की अपील की है।उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन एवं साइबर सेल में की है व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

 उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फ्रॉड से बचें और क्षेत्रपाल अतिथि भवन में किसी भी प्रकार से ऑनलाइन बुकिंग ना करें क्योंकि भवन में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है।अधिक जानकारी के लिए श्री क्षेत्रपाल जैन अतिथि भवन 1, झाबुआ वाड़ी, राम मंदिर के बाजू में, चीरा बाजार रोड, ठाकुरद्वार, मुंबई - 2, kshetrapalbhavan@gmail.com अथवा 022- 22091078/22092474 पर संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।