बुंदेलखंड की रेल समस्याओं पर होगी चर्चा
सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग सागर :- पश्चिम मध्य रेल्वे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति (ZRUCC) के सदस्य डॉ.सुशील तिवारी एवं अनुराग प्यासी ने सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार बढ़ाने की दृष्टि से महाप्रबंधक जबलपुर जोन को पत्र भेजकर सागर से पुणे और नागपुर के लिये रेल सुविधा से कनेक्विटी करने का निवेदन किया है। पत्र में तिवारी ने बताया कि लखनऊ से नागपुर / इतवारी के लिये दैनिक सुपर फास्ट ट्रेन चलाकर निम्नलिखित दो रेलमार्गो से सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है। जिसमें 1.लखनऊ से कानपुर, गोविंदपुरी, भीमसेन, घाटमपुर हमीरपुर भरूआ, सुमेरपुर, खेरार, बांदा, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़,ललितपुर, मालखेड़ी, खुरई सागर, पथरिया दमोह, मुडवारा जबलपुर, जबलपुर से बालाघाट, बालाघाट से गोंदिया होते हुये इतवारी नागपुर के लिये एक सप्ताह में 4 दिन लखनऊ नागपुर ट्रेन चलायी जाय। ट्रेन के चलने से उत्तरप्रदेष, मध्यप्रदेष और महाराश्ट्र के यात्रियों को सुविधा होगी। 2. लखनऊ से कानपुर, बिन्नौर, कालपी, उरई, ऐटा, झांसी, ललितपुर, मालखेड़ी, खुरई, सागर, ...