5 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर सेकेंड क्‍लास सीटिंग के अतिरिक्त डिब्‍बे

 


मुंबई :- यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 5 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर सेकेंड क्‍लास सीटिंग के अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है:-

1. ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिन– वापी पैसेंजर स्पेशल में बांद्रा टर्मिनस से 02.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।

2. ट्रेन संख्या 09144 वापी– विरार शटल में वापी से 02.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।

3. ट्रेन संख्या 19001/19002 विरार- सूरत एक्सप्रेस में विरार से 02.01.2022 से तथा सूरत से 03.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।

4. ट्रेन संख्या 09143 विरार– वलसाड शटल स्‍पेशल में विरार से 03.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।

5. ट्रेन संख्या 09160 वलसाड- बांद्रा टर्मिनस पैसेंजर स्पेशल में बांद्रा टर्मिनस से 03.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।