श्री पार्श्व भैरव महाभक्ति 2021 का आयोजन रविवार को

नाकोड़ा दरबार (मंडल) लालबाग का कार्यक्रम


मुंबई :-
प्रतिष्ठित संस्था श्री नाकोड़ा दरबार (मंडल) लालबाग ने 2️⃣0️⃣ वी श्री पार्श्व भैरव महाभक्ति 2021 का भव्य आयोजन किया हैं जिसकी तैयारी चल रही हैं।

मंडल के अध्यक्ष मनोज शोभावत के अनुसार रविवार 19 दिसंबर को महाभक्ति का आयोजन भायंदर (वेस्ट) के अग्रवाल ग्राउंड में शाम 6 बजे से आयोजित कार्यक्रम महामांगलिक सम्राट, राष्ट्रसंत, परम पूज्य आचार्य श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी महाराज साहेब के आशीर्वाद से हो रहा हैं।भक्ति की धूम संगीतकार वैभव बागमार, बालोतरा के साथ सह गायक आशीष मोरखिया, मुम्बई, कमलेश पारेख, मुम्बई रणजीत परमार, मुम्बई प्रस्तुति देंगे।संचालन अनिल सालेचा,भायंदर करेंगे।

शोभावत  ने भेरू भक्तों से कहा कि वे ज्योत करने के लिए साथ मे सुखा खोपरा (नारियल) लेकर आ सकते हैं।रात 9.54 बजे प्रभुजी की आरती, मंगल दीपक व उसके बाद भैरुदादा की आरती होगी लक्की ड्रा सोने एवं चांदी के सिक्के दिए जाएंगे।लक्की ड्रा के कूपन रात 8 बजे तक दिए जाएंगे। मुख्य लाभार्थी राजेंद्रकुमार मोहनलालजी पोरवाल परिवार सेवाड़ी अनिलकुमार मोहनलालजी खंडेलवाल परिवार,सिरोही के अलावसहयोगी लाभार्थी परिवार में  मनोजकुमार जवरीलालजी नाहर ब्यावर,दीपककुमार कैलाशचन्द्रजी बाबे ब्यावर,अमृतलाल पुखराजजी कटारिया सिंघवी बालोतरा मनोजकुमार मदनलालजी शोभावत लालबाग, खिवान्दी हैं।आयोजन में मंडल की उज्जैन, रतलाम, सूरत, मीरा- भायंदर की शाखाओं के अलावा सहयोगी संस्था में कल्याण मित्र जैन महासंघ, मीरा-भायंदर का समावेश है।

मंडल की मीरा भायंदर शाखा के राजेन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते नीचे दिए नियमों का शक्ति से पालन करें।

1️⃣ यदि आपको किसी प्रकार का बुखार,सर्दी,खासी जैसी कोई भी तकलीफ है, तो आप नही पधारे।

2️⃣ भक्ति के समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा !!

3️⃣ सोशल डिस्टनसिंग रखनी अनिवार्य होगी!

4️⃣ कृपया महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार,सभी महानुभाव व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे!!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।