दिव्यांग क्रिकेटर गणेश पिसाल को सहयोग करें

युथ फोरम ने की अपील


भायंदर :-
युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ( युथ फोरम) ने राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए चुने गए दिव्यांग क्रिकेटर गणेश पिसाल को Nike मेटल शूज rs6000/- जैन जागृति सेंटर,भायंदर के उपाध्यक्ष व मुद्रा प्रॉपर्टीज के प्रकाश शाह के सौजन्य से दिए।


फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन व उपाध्यक्ष अतुल गोयल ने लोगों से अपील की हैं कि वे गणेश पिसाल को सहयोग करें ताकि वित्तीय कमी उनके खेल में बाधक नहीं बने। अधिक जानकारी के लिए 9004242210 पर संपर्क करें।इस अवसर पर प्रकाश शाह,राहुल यादव आदि उपस्थित।25 दिसंबर से होनेवाले मैच में उनका चयन बेस्ट 30 में होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।