महाराष्ट्र के प्रतिबलित चावल उत्पादन संयंत्रों की स्थापना को प्रोत्साहन दें: खाद्य सचिव

 इथेनॉल के उत्पादन के लिए अनाज आधारित डिस्टिलरी लगाएं और इसके जरिए मक्का की खेती को बढ़ावा दें: 


नई दिल्ली :-
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान शनिवार04.12.2021 को राज्य में की जा रही धान खरीद की निगरानी के लिए भंडारा जिले के धान खरीद केंद्र-करधा का निरीक्षण किया।

उनकी इस यात्रा के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), महाराष्ट्र राज्य सरकार और खरीद एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे। यद्यपिवह खरीद प्रचालनों से संतुष्ट थे परंतु उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों को खरीद केंद्रों पर बुनियादी ढांचे में सुधार करने की सलाह दी। उन्होंने केंद्र के किसानों से भी बातचीत की और उन्हें केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह जानकारी भी दी गई कि चावल की आयु जानने के लिए भारत सरकार द्वारा चावल की एक नई परीक्षण विधि शुरू की गई है जो धान की खरीद को प्रोत्साहित करेगी और किसानों की सहायता करेगी।

इसके बादखाद्य सचिव ने करधा में एक उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) का दौरा कियाजहां उन्होंने एफपीएस मालिक और पीडीएस के कुछ लाभार्थियों के साथ परस्पर बातचीत की। उन्होंने एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) और पीएम-जीकेएवाई (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) के तहत राशन जारी करने की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003DWWG.jpg

खाद्य सचिव ने विशेष रूप से गोंदियाभंडाराचंद्रपुर के धान खरीद जिलों में और उसके आसपास प्रतिबलित चावल उत्पादन संयंत्र स्थापित करने को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया, क्योंकि भारत सरकार ने भविष्य में पीडीएस के माध्यम से प्रतिबलित चावल जारी करने की योजना तैयार की है जैसी कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा की गई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004I4SE.jpg

उन्होंने खरीद जिलों में चावल की भूसी के तेल के उत्पादन के लिए सॉल्वेंट निष्कर्षण संयंत्रों को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को फसल विविधीकरण पर काम करने, विशेष रूप से मोटे अनाजों के उत्पादन पर काम करने का सुझाव दिया क्योंकि संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा 2023 को मोटे अनाज के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने इथेनॉल के उत्पादन के लिए अनाज आधारित डिस्टिलरी लगाने और इस तरह मक्का की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0055KHG.jpg

बाद में, खाद्य सचिव के साथ समीक्षा बैठक की गई। महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों यथा- महाराष्ट्र के महाप्रबंधक (एफसीआई) विजय वाघमारेएम.एस. सारंगनागपुर की संभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे वर्मागोंदिया की जिलाधिकारी नयना गुंडेभंडारा के जिलाधिकारी संदीप कदमवरधा की जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रातर और चंद्रपुर के जिलाधिकारी अजय गुल्हानेउप-आयुक्त (आपूर्ति) रमेश आडेनागपुर के एफसीआई के प्रभागीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार तथा नागपुर के एफसीआई के एजीएम (क्यूसी) अविनाश दाभाडे ने राज्य सरकार की खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006J7A6.jpg

महाराष्ट्र के एफसीआई के महाप्रबंधक एम.एस. सारंग ने राज्य में एफसीआई के प्रचालनों के बारे में जानकारी दी और राज्य में खाद्यान्न की खरीदभंडारण और वितरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।