ओखा एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन


मुंबई :-
यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 11 जनवरी, 2022 से ओखा एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विशेष ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रैन संख्या 0952/09524  ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल  (14 )फेरे) 

ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2022 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट जं, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जं, महेसाणा जं, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर जं, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधी नगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

 ट्रेन संख्या 09523 की बुकिंग 2 जनवरी, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित स्‍पेशल ट्रेन के रूप में विशेष किराये पर चलेगी।

 ट्रेनों के ठहरावपरिचालन समयसंरचनाबारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंगयात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।