पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलाएगी

 पूर्णत:आरक्षित एवं विशेष किराये पर 8 जोड़ी त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय


मुंबई :- 
यात्रियों की सुविधा और आगामी त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा देश के विभिन्न गंतव्यों के लिए पूर्णत: आरक्षित एवं विशेष किराये पर 8 जोड़ी त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्‍त 3 अन्‍य त्‍योहार विशेष ट्रेनें पश्चिम रेलवे के स्‍टेशनों से होकर गुजरेंगी एवं इस ट्रेन का पश्चिम रेलवे के कुछ स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1) ट्रेन संख्या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल बुधवार, 22 दिसंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09036 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल गुरुवार, 23 दिसंबर, 2021 को जयपुर से 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर और दुर्गापुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

2) ट्रेन नंबर 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर विशेष शुक्रवार, 24 दिसंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार, 25 दिसंबर, 2021 को बाड़मेर से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा जं. और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3   टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

3) ट्रेन नंबर 04706/04705 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 04706 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 दिसंबर, 2021 और 3 जनवरी, 2022 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04705 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार को बीकानेर से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 दिसंबर, 2021 और 2 जनवरी, 2022 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

4) ट्रेन नंबर 09724/09723 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.00 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 दिसंबर, 2021 और 6 जनवरी, 2022 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार को जयपुर से 08.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 दिसंबर, 2021 और 5 जनवरी, 2022 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

5) ट्रेन नंबर 09622/09621 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एसएफ स्पेशल सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 दिसंबर, 2021 और 3 जनवरी, 2022 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार को अजमेर से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 दिसंबर, 2021 और 2 जनवरी, 2022 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

6) ट्रेन नंबर 09191/09192 बांद्रा टर्मिनस करमाली स्पेशल [फेरे]

ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-करमाली स्पेशल गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.00 बजे करमाली पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 और 30 दिसंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09192 करमाली-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार को करमाली से 07.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 और 31 दिसंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगाँव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

7) ट्रेन नंबर 09187/09188 सूरत-मडगांव स्पेशल [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 09187 सूरत-मडगांव स्पेशल बुधवार और शुक्रवार को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 22, 24 और 29 दिसंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नं. 09188 मडगांव-सूरत स्पेशल गुरुवार और शनिवार को मडगांव से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 23, 25 और 30 दिसंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

8) ट्रेन नंबर 09193/09194 सूरत-मडगांव स्पेशल [फेरे]

ट्रेन संख्या 09193 सूरत-मडगांव स्पेशल मंगलवार को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 और 28 दिसंबर 2021 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नं. 09194 मडगांव-सूरत स्पेशल बुधवार को मडगांव से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 और 29 दिसंबर, 2021 को चलेगी। यह ट्रेन वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

9) ट्रेन नंबर 09619/09620 अजमेर-करमाली स्पेशल (वाया वसई रोड) [फेरे]

ट्रेन संख्या 09619 अजमेर-करमाली स्पेशल शनिवार को अजमेर से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे करमाली पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 दिसंबर, 2021 और 1 जनवरी, 2022 को चलेगी। इसी तरह वापसी की दिशा में ट्रेन नं. 09620 करमाली-अजमेर स्पेशल सोमवार को करमाली से 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 दिसंबर, 2021 और 3 जनवरी, 2022 को चलेगी। यह ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा जं., रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगाँव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी टू टियर, एसी थ्री टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

10) ट्रेन नंबर 09737/09738 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (वाया रतलाम) [फेरे]

ट्रेन संख्या 09737 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रविवार को जयपुर से 15.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार (तीसरे दिन) 01.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 दिसंबर 2021 और 2 जनवरी 2022 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नं. 09738 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल हैदराबाद से मंगलवार को 15.10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार (तीसरे दिन) को 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 दिसंबर, 2021 और 4 जनवरी, 2022 को चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। इस ट्रेन का पश्चिम रेलवे पर ठहराव:  चित्तौड़गढ़, नीमच, रतलाम, नागदा जं., उज्जैन।

11) ट्रेन नंबर 09739/09740 ढेहर-का-बालाजी (जयपुर)-साईंनगर शिर्डी सुपरफास्ट स्पेशल (वाया नागदा जं.) [फेरे]

ट्रेन संख्या 09739 ढेहर-का-बालाजी (जयपुर)-साईनगर शिर्डी सुपरफास्‍ट स्पेशल सोमवार को ढेहर-का-बालाजी (जयपुर) से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 दिसंबर, 2021 और 3 जनवरी, 2022 को चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन नं. 09740 साईनगर शिर्डी-ढेहर-का-बालाजी (जयपुर) सुपरफास्‍ट स्पेशल मंगलवार को 18.30 बजे साईनगर शिर्डी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.40 बजे ढेहर-का-बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 दिसंबर, 2021 और 4 जनवरी, 2022 को चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। इस ट्रेन का पश्चिम रेलवे पर ठहराव: नागदा जं., उज्जैन एवं शुजालपुर।

ट्रेन संख्या 09035, 09187, 09193 एवं 09191 की बुकिंग 19 दिसम्‍बर, 2021 से तथा ट्रेन संख्या 04706, 09724, 09622 एवं 09037 की बुकिंग 20 दिसम्‍बर, 2021 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेनें पूर्णतआरक्षित स्‍पेशल ट्रेन के रूप में विशेष किराये पर चलेंगी।

यात्री ट्रेनों के परिचालन समयठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंगयात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।