पश्चिम रेलवे द्वारा दादर स्‍टेशन पर दो नई लिफ्टों की शुरुआत

ग्रांट रोड पर नया स्काईवॉक शुरू, पूर्व से पश्चिम में होगी आने में आसानी


मुंबई :-
पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर सुख-सुविधाएँ उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ उनकी संरक्षा सुनिश्चित करने में हमेशा अग्रणी रही है। पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेसपासिंग को नियंत्रित करने के लिए नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), एस्केलेटर, लिफ्ट, बाउंड्री वाल आदि जैसे अनेक उपाय किये जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंध आलोक कंसल के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में पश्चिम रेलवे बहुआयामी पहलों को अपनाकर इस समस्या से निपटने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। इसी दिशा में पश्चिम रेलवे ने दादर स्टेशन पर दो नई लिफ्टों को चालू किया है। इन्‍हें 15 दिसंबर, 2021 से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही ग्रांट रोड स्‍टेशन पर एक नया स्‍काईवॉक स्‍थापित कर यात्रियों के उपयोग के लिए खोला गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दादर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 5 के फुट ओवर ब्रिज पर नई लिफ्ट लगाई गई हैं। इन्‍हें लगभग 39 लाख रुपये प्रत्येक की लागत से स्‍थापित किया गया है। इन लिफ्टों की प्रत्‍येक की क्षमता 20 यात्रियों की है। ट्रेसपासिंग के खतरे को रोकने के अलावा यह बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों की सहूलियत और सुविधा के लिए फायदेमंद साबित होंगी। यह यात्रियों को यात्रा करने का एक सुरक्षित तथा और अधिक सुविधाजनक तरीका प्रदान करेंगी। वर्तमान में मुंबई मंडल में 37 लिफ्टों को लगाया गया है, जिसमें से मुंबई उपनगरीय खंड में 27 लिफ्टें लगाई गईं हैं तथा इस वित्तीय वर्ष में और 12 लिफ्टों को स्थापित करने की योजना है।

ग्रांट रोड स्टेशन पर हाल ही में चालू किया गया स्काईवॉक का निर्माण एमआरवीसी द्वारा किया गया है। ग्रांट रोड स्टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर 1 पर इस स्काईवॉक का निर्माण 23 लाख रुपये की लागत से किया गया है तथा यह 23 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा है। यह दक्षिण की ओर एफओबी के साथ-साथ पश्चिम की ओर एमसीजीएम के स्काईवॉक को जोड़ता है। इसके साथ अब पश्चिम की ओर से एमसीजीएम स्काईवॉक से आने वाले यात्रियों को सभी प्लेटफार्मों तक पहुंच होगी और ईस्ट साइड स्काईवॉक से फरेरे आरओबी तक कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

पश्चिम रेलवे अपने यात्रियों से अपने अनमोल जीवन की देखभाल करने और रेल पटरियों के ट्रेसपासिंग न करने का आग्रह करती है। प्लेटफॉर्म बदलने के लिए हमेशा एफओबी, सबवे, एस्केलेटर और लिफ्ट का उपयोग करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।