संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विशाल चिकित्सा शिविर व निशुल्क मोतियाबिंदु ऑपरेशन

चित्र
लायंस क्लब ऑफ़ वसई का कार्यक्रम    मुंबई :- द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के मार्गदर्शन में लायंस क्लब ऑफ़ वसई ,मानव सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विशाल चिकित्सा शिविर व निशुल्क मोतियाबिंदु ऑपरेशन शिविर का जनसेवा हॉस्पिटल के साथ आयोजन किया गया हैं।  शिविर के संयोजक डॉ अनिरुद्ध चौहान व नरेश दत्तू ने  कि शनिवार 1 जनवरी को शिविर का आयोजन साई मंदिर,खिरवली,विरार (ईस्ट) में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किया गया हैं। शिविर में जरूरतमंद व्यक्तियों के मोतिया बिंदु ऑपरेशन द वसई ब्लाइंड रिलीफ ऑय हॉस्पिटल की और से किये जायेंगे। शिविर में आंखों की जांच,जनरल चेकअप,ईसीजी,फ्री एनजियोप्लास्ट आदि सुविधाएँ हैं। दवाइयां श्री कपूरलाल टी मेहता चेरिटेबल ट्रस्ट,अंधेरी की तरफ से दी जाएगी।बिना मास्क के किसी को भी केम्प में आने नहीं दिया जाएगा।     

कुछ ट्रेनों को अस्थायी तौर पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय

चित्र
  यात्रियों की सुविधा के लिए प्रायोगिक आधार पर छह माह की अवधि के लिए कुछ ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव प्रदान किये गये हैं। मुंबई :- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी द्वारा कुछ ट्रेनों को छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्‍त स्टॉपेज प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है: - ·         7 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को जबकि 4 जनवरी 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस  एक्‍सप्रेस को शामगढ़ स्‍टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। ·         ट्रेन संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्‍सप्रेस को तत्‍कल प्रभाव से शामगढ़ में ठहराव प्रदान किया गया है। ·         1 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 14802/14801 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को दलौदा स्‍टेशन पर ठहराव प...

वर्ष 2021 में उल्लेखनीय और यादगार विकास का साक्षी रहा पश्चिम रेलवे

चित्र
 वर्ष 2021 में पश्चिम रेलवे की महत्‍त्‍वपूर्ण उपलब्धियों का लेखा-जोखा    मुंबई :-   मुंबई उपनगर ीय खंड  में ट्रेनों की समयपालनता वर्ष  2019–2020  में  95%  की तुलना में वर्ष  2021–2022  में बढ़कर  99.3%  हुई मुंबई-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस एवं मुंबई-हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्‍त क्रांति राजधानी एक्‍सप्रेस का अत्‍याधुनिक तेजस टाइप स्‍मार्ट स्‍लीपर कोच रेकों के साथ परिचालन प्रारंभिक राजस्‍व में  10,000  करोड़ रुपये के आँकड़ों के साथ-साथ  पार्सल राजस्‍व में  200  करोड़ रुपये का आँकड़ा हुआ पार 8  अतिरिक्‍त एसी ईएमयू रेकों की शुरुआत के साथ  एसी सेवाओं की कुल संख्‍या हुई  20 मुंबई सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन पर पॉड कॉन्‍सेंप्‍ट रिटायरिंग रूम हुए शुरू केवडि़या रेल लाइन परियोजना : देश के सभी भागों से विश्‍व की  सबसे ऊँची प्रतिमा – स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी तक सीधा रेल संपर्क हुआ स्‍थापित गांधीनगर केपिटल रेलवे स्‍टेशन : यात्रियों को विश्‍व स्‍तरीय  यात्रा अनुभव प्रदान करते हुए अत्‍याधुनिक सुख-...

रविवार 2 जनवरी, 2022 को पश्चिम रेलवे पर कोई दिवसकालीन ब्‍लॉक नहीं

चित्र
  अंधेरी-बांद्रा टर्मिनस के बीच पश्चिम रेलवे का मेगा ब्लॉक  मुंबई :-  रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा मंगलवार, 4 जनवरी, 2022 को अंधेरी और बांद्रा टर्मिनस के बीच 5 वीं लाइन पर और बांद्रा टर्मिनस यार्ड में 00.45 बजे से 03.45 बजे तक तीन घंटे का जंबो ब्लॉक लिया जाएगा।  तदनुसार ,  रविवार , 2  जनवरी , 2022  को पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर दिन के समय में कोई  ब्‍लॉक नहीं होगा।

ओखा एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

चित्र
मुंबई :- यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 11 जनवरी, 2022 से ओखा एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विशेष ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:- ट्रैन संख्या 0952/09524  ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल  (14 )फेरे)  ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 जनवरी से 22 फरवरी, 2022 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट जं, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जं, महेसाणा जं, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर जं, आबू रोड, फालना, मारवाड़ ...

5 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर सेकेंड क्‍लास सीटिंग के अतिरिक्त डिब्‍बे

चित्र
  मुंबई :-  यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 5 जोड़ी ट्रेनों में स्थायी तौर पर सेकेंड क्‍लास सीटिंग के अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है:- 1. ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिन– वापी पैसेंजर स्पेशल में बांद्रा टर्मिनस से 02.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे। 2. ट्रेन संख्या 09144 वापी– विरार शटल में वापी से 02.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे। 3. ट्रेन संख्या 19001/19002 विरार- सूरत एक्सप्रेस में विरार से 02.01.2022 से तथा सूरत से 03.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे। 4. ट्रेन संख्या 09143 विरार– वलसाड शटल स्‍पेशल में विरार से 03.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे। 5. ट्रेन संख्या 09160 वलसाड- बांद्रा टर्मिनस पैसेंजर स्पेशल में बांद्रा टर्मिनस से 03.01.2022 से सेकेंड क्‍लास सीटिंग के चार अतिरिक्त डिब्‍बे जोड़े जायेंगे।

रेल राज्य मंत्री ने पुनर्विकसित वडोदरा रेलवे स्टेशन को किया समर्पित

चित्र
स्थानीय और आधुनिक स्पर्श का मिश्रण प्रदान करके वडोदरा स्टेशन को पुनर्विकसित किया गया है मुंबई :-  रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना  जरदोश ने वडोदरा स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में शुक्रवार, 31 दिसंबर, 2021 को नव पुनर्विकसित वडोदरा रेलवे स्टेशन को कई उन्नत और नई यात्री सुविधाओं के साथ समर्पित किया। इस अवसर पर सांसद रंजनबेन भट्ट, वडोदरा के मेयर श्री केयूर रोकाड़िया, विधायक जितेंद्र सुखाड़िया, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक  आलोक कंसल, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, रेल उपयोगकर्ता और उपस्थित थे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रारंभ में महाप्रबंधक आलोक कंसल ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। तत्‍पश्‍चात  वडोदरा स्टेशन के मेकओवर को दर्शाने वाली एक लघु फिल्म दिखाई गई। इसके बाद,  रेल राज्य मंत्री ने पट्टिका का अनावरण किया और पुनर्विकसित वडोदरा स्टेशन को जनता के लिए समर्पित किया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।ठाकुर ने बताया कि कई यात्री मित्रवत सुविधाओं के साथ ...

उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-प्रयागराज छेवकी सेक्शन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

चित्र
निरस्त हुई ट्रेनें मुंबई :- उत्तर मध्य रेलवे के नैनी-प्रयागराज छेवकी सेक्शन के बीच तीसरी लाइन के संबंध में नैनी स्टेशन के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- निरस्‍त ट्रेनें: 1. 5 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 2. 7 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल . 3. 3 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल . 4. 5 जनवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल .

दिव्यांगों के विकास में कमी नहीं आने देंगे :- ज्योत्सना हसनालले

चित्र
  युथ फोरम व मीरा भायंदर मनपा का कार्यक्रम भायंदर :- विश्व विकलांगता दिवस (समान अवसर दिवस) के तहत मीरा भायंदर महानगर पालिका व युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम),समग्र शिक्षा समावेशित शिक्षण ने संयुक्त तत्वावधान में  अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले 10 वी व 12वीं के दिव्यांग छात्रों को सम्मानित किया। भायंदर (वेस्ट) स्थित नगरभवन को विश्व विकलांगता दिवस (समान अवसर दिवस) पर आयोजित  कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर ज्योत्सना हसनाले  ने  की।मुख्य अतिथि मनपा आयुक्त डॉ. दिलीप ढोले थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर व आयुक्त ने कहा कि दिव्यांग छात्रों और बच्चों के विकास में प्रशासन कोई कमी नही आने देगा।उन्होंने बताया कि हाल ही में मनपा ने दिव्यांग लोगों को ई-रिक्शा उपलब्ध करवाए साथ ही आर्थिक सहायता भी दी गई हैं।सारी योजनाओं को भी लागू किया जाएगा। कार्यक्रम के आतिथि विशेष अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, अजीत मुठे उपायुक्त शिक्षा, कविता बोरकर सहायक आयुक्त (शिक्षा) अनिल कुऱ्हाडे उपायुक्त (शिक्षा) ,जैन जागृति सेंटर के उपाध्यक्ष प्रकाश शाह थे। कार्यक्रम के सहयोगी भा...

पश्चिम रेलवे उमरगाम और महेसाणा के बीच चलायेगी स्‍पेशल ट्रेन

चित्र
बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित मुंबई :- यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा उमरगाम और महेसाणा के बीच वाया गांधीनगर केपिटल एक दैनिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन विशेष किराये पर पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेन होगी। इसके अलावा, बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को परिचालन के मौजूदा दिनों, ठहराव, संरचना और पश्चिम रेलवे के कुछ मध्यवर्ती स्टेशनों पर संशोधित समय के साथ विस्‍तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:  ट्रेन संख्या 09471/09472 उमरगाम-महेसाणा स्पेशल ट्रेन [दैनिक] (26 फेरे) ट्रेन संख्या 09471 उमरगाम-महेसाणा विशेष प्रतिदिन उमरगाम से 05:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:40 बजे महेसाणा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09472 महेसाणा-उमरगाम स्पेशल प्रतिदिन महेसाणा से 16:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01:30 बजे उमरगाम पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें 4 से 16 जनवरी 2022 तक चलेंगी। ...

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भाईंदर के गणेश पिसाल को स्थान

चित्र
उद्धोग जगत आगे आए दिव्यांग खिलाड़ियों को मदद करने युवक ने हठपूर्वक अपनी विकलांगता को दी मात  भायंदर : - पिता की अकाल मृत्यु, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मां छोटासा   होटल चलाती है और किसी तरह परिवार का भरण पोषण करती है। उसमें भी जब अपंगता हमारे सामने आयी तो इसने किसी को भी निराश किया होगा। लेकिन इस स्थिति का सामना कर भायंदर के 25 वर्षीय युवक गणेश पिसाल इस स्थिति से उबरे  और दिव्यांग लड़कों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। गणेश एक हाथ से अपंग हैं। उनके पिता की मृत्यु तब हुई जब वे मात्रा तेरह वर्ष के थे। इसलिए मां अलका पिसाल ने कैंटीन शुरू की और परिवारकी जवाबदारी संभाली। गणेश ने भी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर अपनी मां की मदद करना शुरू कर दिया। लेकिन साथ ही आईपीएल क्रिकेट मैच देखकर रोहित शर्मा से प्रेरित हुए और उनका क्रिकेट से लगाव हो गया। हालांकि विकलांगता के कारण आम लड़कों के लिए बल्लेबाजी करना संभव नहीं था,लेकिन गणेश एक हाथ से स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे। उनके गेंदबाजी कौशल को देखकर उनके कोच दीप...

रोटरी क्लब ने भक्तिवेदांत अस्पताल को दी कई अत्याधुनिक मशीनें

चित्र
गरीब मरीजों के सस्ते ईलाज में उपयोगी- रो.तेजवानी विनोद मिश्र  मीरारोड :-  रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई नॉर्थ एण्ड की तरफ से भक्ति वेदंता अस्पताल, मीरारोड में जरूरतमंद मरीजों के लिए करीब ७५ लाख की लागत की लेप्रोस्कोपिक कैमरा सिस्टम, गस्त्रोस्कोपिक तथा कोलोनोस्कोप सिस्टम , एक्सरे सिस्टम, स्वर्गीय रो. किशोरीलाल झुनझुनवाला के परिवार के सहयोग से दान में दिया है । जिसका उद्घाटन हॉस्पिटल में शनिवार की सुबह ११.३० बजे रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ .राजेंद्र अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के  वर्तमान अध्यक्ष रो. राज तेजवानी,भावी अध्यक्ष रो.लीला जया, ट्रस्ट के चेयरमैन रो.डॉ. जुगल अग्रवाल, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो.मोहन अग्रवाल, रो.संजय केडिया,पूर्व सचिव अरुण बगरिया, रो.निरंजन झुनझुनवाला, प्रोजेक्ट सहयोगी रो.अनूप कुमार चन्दराना, भक्तिवेदांत अस्पताल के डॉ. विमल शाह, डॉ.वेंकट रमन, डॉ. गिरीश राठौड़, झुनझुनवाला परिवार के सदस्य आदि मान्यवर उपस्थित थे। जरूरतमंद व ईलाज में उपयोगी अत्याधुनिक मशीनों के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया...

दिव्यांग क्रिकेटर गणेश पिसाल को सहयोग करें

चित्र
युथ फोरम ने की अपील भायंदर :- युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ( युथ फोरम) ने राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए चुने गए दिव्यांग क्रिकेटर गणेश पिसाल को Nike मेटल शूज rs6000/- जैन जागृति सेंटर,भायंदर के उपाध्यक्ष व मुद्रा प्रॉपर्टीज के प्रकाश शाह के सौजन्य से दिए। फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन व उपाध्यक्ष अतुल गोयल ने लोगों से अपील की हैं कि वे गणेश पिसाल को सहयोग करें ताकि वित्तीय कमी उनके खेल में बाधक नहीं बने। अधिक जानकारी के लिए 9004242210 पर संपर्क करें।इस अवसर पर प्रकाश शाह,राहुल यादव आदि उपस्थित।25 दिसंबर से होनेवाले मैच में उनका चयन बेस्ट 30 में होगा।

पश्चिम रेलवे पर 468 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध

चित्र
  सभी के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी मुंबई :- भारतीय रेल डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए डिजिटल पहलों को लागू करने में सबसे आगे रही है और सूचना प्रौद्योगिकी उन्मुख यात्री अनुप्रयोगों/सुविधाओं जैसे राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली और यात्री आरक्षण प्रणाली यात्रियों के यात्रा अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव कर रही है।  अब भारतीय रेल रेलवे स्टेशनों पर अपने वाई-फाई नेटवर्क कनेक्टिविटी/सुविधा के माध्यम से यात्रियों को इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर आगे बढ़ रही है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एक प्रमुख जनहितैषी उपाय के रूप मे पश्चिम रेलवे के 468 स्टेशनों को अब तक मुफ्त हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस किया गया है। जिससे पश्चिम रेलवे के लगभग 5254 रूट किलोमीटर ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) से कवर हो गए हैं।  इसके साथ ही स्टेशनों पर ओएफसी का 88.31 फीसदी काम पूरा हो चुका है।  पश्चिम रेलवे में मंडलवार कवरेज इस प्रकार से है: मुंबई मंडल - 90 स्टेशन वडोदरा मंडल - 72 स्टेशन रतलाम मंडल - 98 स्टेशन ...

बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि पी' का डीआरडीओ द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया

चित्र
रक्षामंत्री ने दी बधाई  नई दिल्ली :-  रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 18 दिसंबर, 2021 को 1106 बजे ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि पी' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। विभिन्न टेलीमेट्री, रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन और पूर्वी तट के साथ स्थित डाउन रेंज जहाजों ने मिसाइल ट्रेजेक्टरी और मानकों को ट्रैक किया तथा उनकी निगरानी की। इस मिसाइल ने उच्च स्तर की सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने लक्ष्य का अनुसरण किया। अग्नि पी डुअल रिडनडेंट नेविगेशन तथा मार्गदर्शन प्रणाली के साथ एक दो चरणों वाली केनिस्ट्राइज्ड सॉलिड प्रोपेलेंट बैलिस्टिक मिसाइल है। इस दूसरे उड़ान परीक्षण ने प्रणाली में एकीकृत सभी उन्नत प्रौद्योगिकियों के भरोसेमंद प्रदर्शन को साबित किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी और प्रणाली के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने कई अतिरिक्त विशेषताओं के साथ दूसरी ...

‘मन की बात’ के लिये देशवासियों से विचार आमंत्रित

चित्र
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे  ‘ मन की बात ’  के लिये अपने विचार साझा करें, जो रविवार 26 दिसंबर, 2021 को प्रसारित होगी। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा    कि   “ मुझे इस महीने की 26 तारीख की  #MannKiBaat  के लिये कई विचार मिल रहे हैं, जो 2021 का अंतिम प्रसारण होगा। इनमें कई भिन्न-भिन्न क्षेत्रों वाले तथा जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिये काम कर रहे तमाम व्यक्तियों की जीवन यात्रा से सम्बंधित विचार शामिल हैं। अपने विचारों को साझा करते रहें। ”  

जैन कैलेंडर का विमोचन

चित्र
सभी पर्वों की हैं जानकारी  लुधियाना :- श्री एस. एस. जैन सभा के तत्वाधान में वर्ष 2022 के “गुरु पुष्कर देवेंद्र जैन कैलेंडर” का विमोचन किया गया। राजस्थान प्रवर्तक श्री राजेंद्र मुनि, श्रमण संघीय सलाहकार श्री दिनेश मुनि आदि ठाणा-5 के सानिध्य में आयोजित मुमुक्षु जैनम जैन के तिलक रस्म समारोह में  विजयकुमार जैन(जैन पैकवेल),सुभाष जैन(महावीर शूटिंग), सुभाष जैन(अंबाला वाले),अनिल जैन (किडले ग्रूप) ने कैलेंडर का लोकार्पण किया। कैलेंडर की प्रथम प्रति गुरुदेवों को समर्पित की गई। डॉ. द्वीपेंद्र मुनि ने बताया कि कैलेंडर में भगवान महावीर निर्वाण संवत,विक्रम संवत, शक संवत आदि के साथ ही दैनिक तिथि, जैन पंचकल्याणक पर्व, श्रमण संघ पर्व, लौकिक एवं राष्ट्रीय पर्व की तिथियों आदि की जानकारी है। पाक्षिक पक्खी पर्व, पच्चखान मार्गदर्शिका (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई,बैंगलुरु, सूरत, जोधपुर, उदयपुर समयानुसार) क्षय तिथि व राशि अनुसार उत्तम समय,दिन व रात के चौघडि़ए आदि की जानकारी दी गई है।यह जानकारी प्रमोद जैन ,महामंत्री - जैन सभा ने दी। 

पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलाएगी

चित्र
  पूर्णत:आरक्षित एवं विशेष किराये पर 8 जोड़ी त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय मुंबई :-  यात्रियों की सुविधा और आगामी त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा देश के विभिन्न गंतव्यों के लिए पूर्णत: आरक्षित एवं विशेष किराये पर 8 जोड़ी त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्‍त 3 अन्‍य त्‍योहार विशेष ट्रेनें पश्चिम रेलवे के स्‍टेशनों से होकर गुजरेंगी एवं इस ट्रेन का पश्चिम रेलवे के कुछ स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- 1)   ट्रेन संख्या  09035/09036  बांद्रा टर्मिनस - जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल  [ 2  फेरे ] ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल बुधवार, 22 दिसंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09036 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल गुरुवार, 23 दिसंबर, 2021 को जयपुर से 09.10 ...

श्री पार्श्व भैरव महाभक्ति 2021 का आयोजन रविवार को

चित्र
नाकोड़ा दरबार (मंडल) लालबाग का कार्यक्रम मुंबई :- प्रतिष्ठित संस्था श्री नाकोड़ा दरबार (मंडल) लालबाग ने 2️⃣0️⃣ वी श्री पार्श्व भैरव महाभक्ति 2021 का भव्य आयोजन किया हैं जिसकी तैयारी चल रही हैं। मंडल के अध्यक्ष मनोज शोभावत के अनुसार रविवार 19 दिसंबर को महाभक्ति का आयोजन भायंदर (वेस्ट) के अग्रवाल ग्राउंड में शाम 6 बजे से आयोजित कार्यक्रम महामांगलिक सम्राट, राष्ट्रसंत, परम पूज्य आचार्य श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी महाराज साहेब के आशीर्वाद से हो रहा हैं।भक्ति की धूम संगीतकार वैभव बागमार, बालोतरा के साथ सह गायक आशीष मोरखिया, मुम्बई, कमलेश पारेख, मुम्बई रणजीत परमार, मुम्बई प्रस्तुति देंगे।संचालन अनिल सालेचा,भायंदर करेंगे। शोभावत  ने भेरू भक्तों से कहा कि वे ज्योत करने के लिए साथ मे सुखा खोपरा (नारियल) लेकर आ सकते हैं।रात 9.54 बजे प्रभुजी की आरती, मंगल दीपक व उसके बाद भैरुदादा की आरती होगी लक्की ड्रा सोने एवं चांदी के सिक्के दिए जाएंगे।लक्की ड्रा के कूपन रात 8 बजे तक दिए जाएंगे। मुख्य लाभार्थी राजेंद्रकुमार मोहनलालजी पोरवाल परिवार सेवाड़ी अनिलकुमार मोहनलालजी खंडेलवाल परिवार,सिरोही के अलावसह...

निशुल्क नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर संपन्न

चित्र
90 से ज़्यादा मरीज लाभान्वित,19 मोतियाबिंद ऑपरेशन भायंदर : - दृष्टि' वीजन फ़ॉर ऑल और 'स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत' कार्यक्रम के तहत सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), ब्लेस्ड फॉर एवर,शताब्दी गौरव के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया. फोरम के महासचिव अतुल गोयल व पीआरओ विष्णु पारीक  ने बताया की भायंदर (वेस्ट) के संगीता कॉम्प्लेक्स में इसका आयोजन लक्ष्मणगढ़ निवासी बंकटलाल पारीक की स्मृति में प्रभावती पारीक की प्रेरणा से संपन्न हुआ।शिविर में 19 लोगों को भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से ऑपरेशन के लिए ले जाया गया.डायबिटीज जांच गेलेक्सी हॉस्पिटल की और से की गई।90 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए। फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन व शेरोन सलढाना  ने बताया कि इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेटर  गणेश पिसाल संदीप गोम्स,जवाहर शाह संजीव चौहान, बसंत पारीकमहेंद्र पुरोहित,अनिल जानी,बाबूलाल शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में  मथिरासन,अमोल पाट...

पश्चिम रेलवे द्वारा दादर स्‍टेशन पर दो नई लिफ्टों की शुरुआत

चित्र
ग्रांट रोड पर नया स्काईवॉक शुरू, पूर्व से पश्चिम में होगी आने में आसानी मुंबई :- पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर सुख-सुविधाएँ उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ उनकी संरक्षा सुनिश्चित करने में हमेशा अग्रणी रही है। पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेसपासिंग को नियंत्रित करने के लिए नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), एस्केलेटर, लिफ्ट, बाउंड्री वाल आदि जैसे अनेक उपाय किये जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंध आलोक कंसल के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में पश्चिम रेलवे बहुआयामी पहलों को अपनाकर इस समस्या से निपटने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। इसी दिशा में पश्चिम रेलवे ने दादर स्टेशन पर दो नई लिफ्टों को चालू किया है। इन्‍हें 15 दिसंबर, 2021 से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही ग्रांट रोड स्‍टेशन पर एक नया स्‍काईवॉक स्‍थापित कर यात्रियों के उपयोग के लिए खोला गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दादर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 5 के फुट ओवर ब्रिज पर नई लिफ्ट लगाई गई हैं। इन्‍हें लगभग 39 लाख रुपये प्रत्येक की लागत से स्‍थापित किया गया है। इन ...

उपनगरीय खंड के विरार और कांदिवली स्टेशनों पर दो नए एस्केलेटर शुरू किये

चित्र
महाप्रबंधक का कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन मुंबई :- अपने यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के क्रम में पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड के विरार और कांदिवली स्टेशनों पर दो नए एस्केलेटर चालू किए हैं। इन नए एस्केलेटरों को 14 दिसंबर, 2021 से जन सेवा के लिए दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में और 22 एस्केलेटर स्थापित करने की योजना है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल दर्शन के सिद्धांतों में से एक सिद्धांत राष्ट्र प्रथम सर्वदा प्रथम के प्रबल समर्थक हैं जिसके अंतर्गत ढांचागत उन्‍नयन और विकास पर विशेष बल दिया जाता है। महाप्रबंधक कंसल के कुशल मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में पश्चिम रेलवे पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ ढांचागत विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसके परिणामस्‍वरूप मुंबई उपनगरीय खंड में हाल में विभिन्न उन्नयन कार्यों को पूरा किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विरार स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3/4 पर नया एस्केलेटर लगाया गया है और कांदिवली स्‍टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2/3 पर एक अन्य एस्केलेटर...