संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंटेलिजेंट ख़ुफ़िया पुलिस अधिकारी राजन गावड़े सेवानिवृत्त

चित्र
35 वर्ष की पुलिस सेवा  सुभाष पांडेय / भायंदर भायंदर। ' महाराष्ट्र-राज्य गुप्तवार्ता विभाग ' के ' क़ाबिल एवं इंटेलिजेंट ' ख़ुफ़िया पुलिस अधिकारी, पुलिस उप-निरीक्षक राजन गावड़े ' सर ' 30 जून 2020 को अपने 35 वर्ष के पुलिस- सेवा कार्य पूरा करने के उपरांत ' सेवानिवृत्त ' हो गए।  उनके सेवानिवृत्त पर पुलिस-विभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी है। हांलाकि, ' कोविड-19 महामारी ' के चलते किसी भी प्रकार का सेवानिवृत्त कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी, कर्मठता से पूरे 35 वर्ष पुलिस-विभाग में सेवाएं देने के बाद जब उनके सेवानिवृत्त के बारे में पता चला तो शहर के गणमान्य नागरिक, जागरूक नागरिक, नगरसेवक, समाज-सेवक, एन. जी. ओ. समेत उनके करीबी रिश्तेदार, दोस्तों ने भी उनका अभिनंदन किया।           ज्ञात हो कि, सन 1985 में पुलिस-विभाग ज्वाइंट करनेवाले राजन गावड़े ' सर ' सबसे पहले मुम्बई पुलिस की गोरेगांव पुलिस स्टेशन, बोरिवली, मुम्बई एअर पोर्ट , ट्राफिक-विभाग के बाद उनका अधिकांश कार्यकाल ' महाराष्ट...

90 हजार समूह सामयिक का आयोजन

चित्र
खुद सामायिक करें व करवाएं:-कुलचंद्रसूरी  जयपुर- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के 90वें दिक्षा दिवस के अवसर पर एक ही दिन, एक साथ, पुरे विश्व में एकसाथ 90 हजार समुह सामायिक का महा आयोजन किया जा रहा हैं. गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य कार्य कुशल आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा.की पावन प्रेरणा से हो रहा हैं.  पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी (के डी) म.सा. ने बताया की आषाढ़ वदि -6,शनिवार 11 जुलाई के दिन यह भव्य आयोजन होगा. उन्होंने बताया की इस आयोजन से जुड़ने के लिए दी गई लिंक  https://bit.ly/2VrFKLp  पर क्लिक करके समुह सामायिक के आयोजन में जुड़ सकते है. आप अपनी अनुकुलतानुसार पुरे दिन में कभी भी सामायिक कर सकते है.  सामायिक में क्या करना है ? आप को सामायिक में क्या क्या करना है वह आपको Registration (रजिस्ट्रेशन) के बाद व्होट्सएप द्वारा बाताया जायेंगा। 90 लकी ड्रो (LUCKY DRAW) समुह सामायिक के आराधको के लिये 90 LUCKY DRAW का भी आयोजन किया गया है.रजिस्ट्रेशन करने...

नहीं मिल रहे श्रमिक, कैसे होंगे महाराष्ट्र के उद्योग पुनर्जीवित!

चित्र
13 लाख श्रमिक गांव चले गए  प्रीती सोमपुरा /मुंबई  कोरोना के कहर से मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र से करीब १३ लाख श्रमिक अपने गांवों को चले गए हैं। इसके चलते मुंबई और महाराष्ट्र का हाल यह है कि फैक्ट्रियां फिर से शुरू करने के लिए श्रमिक नहीं मिल रहे है। छोटे व्यापारियों से लेकर छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां इस समस्या से परेशान हैं।  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई लॉकडाउन के ढाई महीने के बाद धीरे-धीरे पटरी पर आनी शुरू हुई थी, ऐसे में बारिश ने ब्रेक लगाकर रफ़्तार को और धीमा कर दिया है। मुंबई में निजी दफ्तर अभी तक शुरू भी नहीं हुए हैं। मार्केट पूरी तरह से खुले भी नहीं हैं। ऐसे में श्रमिकों की भारी किल्लत महसूस हो रही है। जब मार्केट पूरी तरह से खुल जाएगा, तब तो यह समस्या और भी गंभीर हो जायेगी। मुंबई का हाल यह है कि नालों की  सफाई करने के लिए मुंबई महानगर पालिका के पास कोई कर्मचारी नहीं है। इतना ही नहीं,  नाला सफाई के लिए जरूरी जेसीबी चलाने वाले कांन्ट्रेक्टर के पास कोई मजदूर नहीं है। मुंबई में नाला सफाई आम तौर पर १ जून तक हो जाती है लेकिन इस बार  लॉकडा...

भय को हराएं,बीमारी खुद हार जाएगी

चित्र
वायरस से ज्यादा खतरनाक हैं डर:- ओशो रजनीश   भय , भीड़ का मनोविज्ञान कैसे  TV  और अखबारो द्वारा बेचा जाता हैं , इस विषय मैं आचार्य रजनीश क्या कहते हैं । कृपया ध्यनापूर्वक पढ़े  एक बहुत ही उपयोगी ज्ञान जो आज के कोविड -19  के  डर के लिये भी लागू हैं । 70 के दशक में हैजा भी महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैला था, तब अमेरिका में किसी ने ओशो रजनीश से प्रश्न किया -"इस महामारी से कैसे  बचें?" ओशो ने विस्तार से जो समझाया वो आज कोरोना के संबंध में भी बिल्कुल प्रासंगिक है। "यह प्रश्न ही आप गलत पूछ रहे हैं, प्रश्न ऐसा होना चाहिए था कि महामारी के कारण मेरे मन में मरने का जो डर बैठ गया है उसके सम्बन्ध में कुछ कहिए! इस डर से कैसे बचा जाए? क्योंकि वायरस से बचना तो बहुत ही आसान है, लेकिन जो डर आपके और दुनिया के अधिकतर लोगों के भीतर बैठ गया है, उससे बचना बहुत ही मुश्किल है। अब इस महामारी से कम लोग, इसके डर के कारण लोग ज्यादा मरेंगे। डर से ज्यादा खतरनाक इस दुनिया में कोई भी वायरस नहीं है। इस डर को समझिये, ...

भगवान ने रखा इन चीजों का ध्यान

सरल होना कठिन है ईश्वर ने सृष्टि की रचना करते समय तीन विशेष रच ना की... 1.अनाज में कीड़े पैदा कर दिए, वरना लोग इसका सोने और चाँदी की  तरह संग्रह करते। 2.मृत्यु के बाद देह (शरीर) में दुर्गन्ध उत्पन्न कर दी, वरना कोई अपने प्यारों को कभी भी  जलाता या दफ़न नहीं करता। 3.जीवन में किसी भी प्रकार के संकट या अनहोनी के साथ रोना और समय के साथ भुलना दिया, वरना जीवन में निराशा और अंधकार ही रह जाता, कभी भी आशा, प्रसन्नता या जीने की इच्छा नहीं होती। जीना सरल है... प्यार करना सरल है.. हारना और जीतना भी सरल है... तो फिर कठिन क्या है? सरल होना बहुत कठिन है संकलन

कोरोना से नहीं, अस्पताल से डर लगता है

चित्र
मृत्यु दर घटकर 3 प्रतिशत, 44  फीसदी लोग स्वस्थ   प्रीति सोमपुरा  मुं बई में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिससे वह बेहाल है। महानगर के अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तर नहीं मिल रहे हैं।  लगभग सारे अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं। यह हाल सिर्फ सरकारी अस्पतालों का नहीं, बल्कि निजी अस्पतालों का भी है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या करीब एक लाख तक पहुंच गयी है। अकेले मुंबई में ही हजारों की तादाद में कोरोना मरीज हैं।  अनलॉक-1 के तहत मुंबई के निजी दफ्तर शुरू हो गए  हैं। मुंबईकर ऑफिस व अपने कामों पर जाने तो लगे हैं लेकिन जाने के लिए बेस्ट की बस में बैठने की जगहें नहीं हैं। साथ ही बेस्ट की बसें सिर्फ निर्धारित रूटों पर ही जा रही हैं। ऐसे में लोगों को दफ्तर पहुंचने में 4 से 5 घंटे लग रहे हैं। लोकल ट्रेन सेवा बंद होने से मुम्बई के बाहरी उपनगरों वसई, विरार, कल्याण, पनवेल, नवी मुम्बई आदि में रहने वाले लोग मुंबई नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या स...

भायंदर के सोसाइटी की सामाजिक पहल,छह महीने का मेंटेनेंस माफ

चित्र
लॉक डाउन के चलते निर्णय मीरा-भायंदर :-भायंदर (वेस्ट) स्थित सुदामा टॉवर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ने अपने फ्लैट धारकों का लॉक डाउन के चलते छह महीने का मेंटेनेंस माफ कर दिया है. सोसाइटी के चेयरमैन नरेश जैन व सेक्रेटरी कुंदन पटेल ने बताया की कोरोना महामारी की वजह से तीन माह से लोगों के कामकाज बंद है.परिस्थिति को देखते हुए पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है.मानवता के नाते सोसाइटी ने यह छोटीसी पहल की हैं.यहां कुल 44 फ्लैट हैं.आनेवाले 1 अक्टूबर से फिर मेंटेनेंस लेने की शुरुवात की जाएगी. लोगों ने सोसाइटी के इस निर्णय की सराहना की है व फ्लैट धारकों ने सोसाइटी पदाधिकारियों का आभार माना है.सोसाइटी ने आर्सेनिक एल्बम 30 का भी वितरण किया.

संपूर्ण प्रशासनिक नियमों के अनुसार कुलचंद्र सूरीश्वरजी का प्रवेश

चित्र
आत्मलक्षी होगा चातुर्मास:-कुलचंद्रसूरी  जयपुर - जवाहर नगर की धन्य धरा पर श्री गुरुप्रेम के आजीवन- चरणोपासक,कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.,परम पूज्य पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा., पू.मुनि श्री कुलरक्षीत विजयजी म.सा.आदि ठाणा एवं साध्वी श्री शासनरत्ना श्रीजी म.सा., साध्वी.श्री अक्षयनंदिता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा - 6  का चातुर्मास प्रवेश संपूर्ण प्रशासनिक नियमों एवं आदेशों के अनुसार सादगीपूर्ण रुप से संपन्न हुआ.ज्ञात हो गुरुदेव का चातुर्मास नई दिल्ली होना था परंतु कोरोना संक्रमण के चलते  तपागच्छीय प्रवर समिति के आदेशानुसार परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से तथा भक्ति सूरीश्वरजी  समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति कल्पज्य सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा,परम पूज्य ज्योतिषाचार्य हेमचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.की सहमति से गुरुदेव ने चातुर्मास राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में ही करने की घोषणा की.  के सी म.सा. ने कहा की यह आत्मलक्षी चातुर्मास होगा.उन्होंने कहा...

अनंतचंद्र विजयजी का चातुर्मास नसवाडी

चित्र
सादगीपूर्वक हुआ प्रवेश  छोटा उदयपुर :- श्री आत्म वल्लभ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति श्रुतभास्कर परम पूज्य श्री आचार्य विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी  म,सा, के आज्ञानुवर्ती प,पु, समयज्ञ उपाध्याय श्री अनंतचन्द्र विजय म,सा,मुनिराज श्री अरिहंतचंद्र विजयजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास प्रवेश बडे हर्षोल्लास के साथ  श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में संपन्न हुआ.उन्होंने कहा की वर्तमान संजोगों को देखते हुए प्रत्यक्ष दर्शन का आग्रह ना रखे व घर बैठे तप-जप कर चातुर्मास की मंगल कामना करें.  👉 चातुर्मास शुभ स्थल श्री श्र्वे,मू,पु,जैन संघ नसवाडी, मेन रोड,आई,टी,आई, के पास, विश्राम गृह के सामने, मु.पोस्ट तालुका नसवाडी,जिला छोटाउदेपुर-391150, गुजरात,

बंधू त्रिपुटी का शंखेश्वर में चातुर्मास प्रवेश

चित्र
सादगीपूर्ण होगा चातुर्मास  शंखेश्वर :- श्री नवअपूर्वअमर कृपा पात्र बंधू त्रिपुटी मुनि श्री आगम-प्रशम-वज्ररत्नसागर जी का चातुर्मास शंखेश्वर महातीर्थ स्थित आगम मंदिर में संपन्न हुआ.गुरु भगवंतों ने सभी गुरु भगवंतों से निवेदन किया की प्रत्यक्ष दर्शन का भाव समय अनुकूल होने पर करें.चातुर्मास प्रवेश 24 जून बुधवार को चातुर्मास प्रवेश सादगी पूर्ण रूप से हुआ.वज्ररत्न सागरजी ने कहा की चातुर्मास मंगलमय हो इसके लिए आपकी शुभकामनाअपने घर से ही भेजे व एक माला पार्श्वनाथ प्रभु की जरूर गिने ताकि हम जल्द से जल्द इस संकट से मुक्त हो.प्रशामरत्न सागरजी म.सा. का जन्मदिन सादगीपूर्वक मनाया गया. सभी को समय समय पर कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी.  

बालयोगी युवासंत मुनि श्री108श्रुतधरनंदी का चातुर्मास भायंदर में

चित्र
कलश स्थापना 5 जुलाई को भायंदर:- परम पूज्य भारत गौरव गणाधिपति गणधराचार्य श्री 108 कुंथुसागरजी महाराज के प्रिय शिष्य बालयोगी युवासंत मुनि श्री 108श्रुतधरनंदी जी का चातुर्मास श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भायंदर (वेस्ट) में होगा. उनके चातुर्मास को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल हैं. आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय ट्रस्ट व सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा व कलश स्थापना 5 जुलाई को होगा. प्रवेश सादगीपूर्ण सम्पन्न होगा व अनुकूलतानुसार कार्यक्रमों का आयोजन कर जानकारी दी जाएगी. भायंदर में आपका यह प्रथम चातुर्मास हैं.

बच्चों को शिक्षित करें:-गीता तिवारी

चित्र
युथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर:- लॉक डाउन के चलते कई परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई हैं. ऐसे में बच्चे स्कूल सामग्री अथवा फीस के चलते शिक्षा से वंचित ना हो इस पर ध्यान दें. दानदाता ग्रामीण के अलावा अन्य स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आएं. उपरोक्त विचार शिक्षिका गीता तिवारी ने व्यक्त किये. वे सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) द्वारा विरार के पास स्थित शिवणशाही गांव में  जिला परिषद संचालित स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम में बोल रही थी. इस अवसर पर सरपंच अरुण पाटिल,ग्राम सेविका स्वाति घरत,शुभांगी मोकासी उपस्थित थी. स्कूल की प्रधान अध्यापिका मनीषा पाटिल ने बच्चों को सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद तिवारी थे. फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया.जैन ने कहा फोरम आज भी आदिवासी क्षेत्रो मे काम करते रहेगा.      

लोगों को साथ लेकर चलनेवाले अधिकारी थे अनिल पवार

चित्र
सरकार एक करोड़ रुपये और परिवार के सदस्य को नोकरी दे मीरा भायंदर । मीरा-भायंदर काशीमीरा यूनिट के ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पवार की बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है, जिससे समूचा पुलिस महकमा व लोग सदमे मेंं है।दिवंंगत अनिल पवार 8 दिन पूर्व कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, जिसके चलते मुंबई के अंधेरी स्थित सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार को अंततः वे कोरोना से लड़ाई जंग हार गए और उनकी मौत हो गई। अपनी ड्यूटी पर सख्त आफिसर के रूप में मशहूर पवार बेहद नेकदिल इंसान व लोगों को साथ लेकर चलनेवाले व्यक्ति थे।लॉक डाउन   के दौरान सडक़ पर रहने वालों समेत अन्य गरीब जरूरतमंदों को भोजन, पानी, अल्पाहार का वितरण खुद के पैसे से कर वे चर्चा मेंं आए थे। कोरोना लॉक के दौरान उनके नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम दिन-रात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों तथा चालकों पर कार्रवाई करने में जुटी रही। उनके असामयिक निधन पर पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों समेत तमाम जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।उनकी खूबी संस्थाओं को व लोगो को साथ लेकर चल...

यादों के झरोखों से

चित्र
मेरी बातों को यूँ नज़र अंदाज़ ना करो, माना कि, हम आपके करीब नही, पर साथ निभा ना पाये इतने भी हम गरीब नही... मिले तो तुम भी दिल से ही थे,  यूँ पराया ना करो, माना की प्यार सिर्फ काफी नहीं, पर साथ ऊपर ले जा सके ऐसी कोई चीज़ भी बनी नहीं.. ‼️ कभी हम आपके अज़ीज़ थे, यूँ बुराई ना करो, माना की झूठ बोलने की फितरत हम में नहीं, पर बेवफाई कर जाये उतने भी हम खुदगर्ज़ नहीं... ‼️ चलो आखरी मुलाकात है तकल्लूफ ना करो, माना की उम्र भर हमें रिश्ते रखने की ज़रुरत नहीं, पर अहसास भी ना याद आये उतने भी हम फिजूल नहीं... ◾सूरज नांदोला

भारत में पहली बार ' अल-कैन ' द्वारा निर्मित जरूरतमंदों को ' ऑक्सीजन किट सिलेंडर '

चित्र
फेफड़े से संबंधित बीमारी, श्वसन क्रिया में होनेवाली तकलीफों में बड़े ही फायदेमंद - सुभाष पांडेय / भायंदर  भायंदर। भारत में पहली बार ' अल कैन एक्सपोर्ट्स ' द्वारा निर्मित आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों के लिए ' आक्सीजन किट सिलेंडर' का निर्माण का लाभ भारत के दूर-दराज राज्यों, गांव-शहरों में लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। फेफड़े से संबंधित बीमारी, श्वसन क्रिया में होनेवाली तकलीफों में बड़े ही फायदेमंद साबित हुई है.यह अल-कैन की ' ऑक्सिकिट । ' खासकर अस्थमा, पीयूरेल् ईफेक्शन , आक्सीजन की कमी होने पर श्वसन क्रिया में तकलीफ़ के समय, सीनियर-सिटिज़न को जरूरत के समय, ऊंचाई पर चढ़ते समय, पर्वतारोहियों के लिए, कहीं हिल स्टेशनों पर ट्रावेलिंग के दौरान, सड़क दुर्घटना में तत्काल ऑक्सिजन की उपलब्धता हेतु, स्पोर्ट्स एवं बाइक एम्बुलेंस हेतु अत्यंत लाभकारी है यह 'अल-कैन ' का ऑक्सिकिट। आसानी से इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। यह घर-घर के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है ' ऑक्सीजन किट ।'                ज्ञात हो कि, भायंदर (पूर्व ) गोल्डन नेस्ट सर्...

सूर्य ग्रहण की आराधना अवश्य करें

चित्र
भारत में दिखेगा रविवार को सूर्य ग्रहण   कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा.  •दिनांक :- 21/6/2020, (रविवार).... • श्रेष्ठसमय :- सुबह 10:30 से 12:30 तक  • जाप मंत्र :- -ॐ ह्रीँ श्रीँ पद्मप्रभ सूर्याय नम: • उपरोक्त मंत्र की सूर्यग्रहण के समय में कम से कम 12 माला गिननी है... अनुकूलता और स्थिरता हो तो ज्यादा जाप करना भी लाभदायक है.(108 वाली माला गिननी है) •माला करते समय धी का दीपक करना है और पीले (Yellow) रंग के बैटके (कटासणा) पर बैठकर जाप करना है.  • पूर्वाचार्य प्रदत्त, सूर्यग्रहण में जाप करने योग्य, सर्वमनोकामना पूरक, सर्व उन्नतिदायक एवं विघ्नहर्ता यह मंत्र का जाप अद्भुत परिणामदायक है.... • याद रहे यह आराधना से पहेले एवं आराधना के पश्चात् स्नानादि से शुद्ध होना जरुरी है. ग्रहणकाल में कुछ भी खाना - पीना नही है. पानी भी नही पीना है.... • संकल्प, शुभभाव एवं श्रद्धा पूर्वक की गई यह आराधना निश्चित ही लाभदायक बने यही मंगल आशीर्वाद.... - लेखक तपागच्छाधिपति आचार्य श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक हैं. सभी गुरुभक्तो को खुब खुब ध...