श्री पद्मावती नगर जैन मंदिर की पांचवी वर्षगाठ

प्रभाकर सूरीश्वरजी करेंगे निश्रा प्रदान


भायंदर :-
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के सानिध्य में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ नवग्रह जिनालय की पंचम वर्षगांठ के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन पानीबाई भबुतमलजी रेड़ चेरिटेबल ट्रस्ट द्धारा चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

महोत्सव के प्रथम दिवस 14 फरवरी को महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु श्री दक्ष सूरीश्वरजी म.सा.के कृपापात्र,आगाशी तीर्थ में श्री समवसरण तीर्थ के प्रेरक,ज्योतिषाचार्य श्री प्रभाकर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का सुबह 8.30 बजे सिंमधर स्वामी जैन मंदिर, 90 फीट मार्ग से पद्मावती नगर में भव्य प्रवेश होगा। ज्ञात हो प्रतिष्ठा कराने के पश्चात गुरुदेव का पहलीबार आगमन हो रहा है।प्रवेश बाद मंगलाचरण व मंगलमय प्रवचन तथा सुबह की नवकारसी रखी गई है।द्धितीय दिवस 15 फरवरी 2025, को दोपहर 2.00 बजे पंचकल्याणक पूजा,महिला मंडल द्धारा,तृतीय दिवस 16 फरवरी 2025 को सुबह- 8.00 बजे से अट्ठारह अभिषेक मुलनायक,नवग्रह नाथ,देवी- देवता (सम्पूर्ण विधी विधान सहित) संगीत की सुरावलीयों के साथ तथा चतुर्थ दिवस यानी 17 फरवरी 2025 (वर्षगांठ दिवस) सुबह मंगलमूहर्त में सत्तरभेदी पूजा के बाद ध्वजारोहण संपन्न होगा।

ध्वजारोहण के दिन शाम को 7.00 बजे 108 दीपक की कुमारपाल महाराजा की आरती तथा समस्त देवी देवताओं की आरती होगी।श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ नवग्रह जिनालय मंदिर व्यवस्था समिति ने चार दिवसीय महोत्सव में दर्शन वंदन का लाभ देने की विनंती की है।


      


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम