भोपावर तीर्थ की ध्वजा 2 मार्च को

87 हजार वर्ष पुरानी है श्री शांतिनाथजी की प्रतिमा


भोपावर :-
भोपावर मंडण श्री शातिनाथ भगवान व नमामि गुरु नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से विश्व विख्यात श्री भोपावर महातीर्थे 87 हजार वर्ष प्राचीन मुलनायक श्री शांतिनाथ भगवान परमात्मा से सुशोभित शिल्पकलामंडित श्री शांतिनाथ जिनप्रासाद व परम पूज्य मालव भूषण आचार्य देव श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराजा गुरु मंदिर के पंचम ध्वजारोहण वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं

श्री शांतिनाथ जैन श्वे. मंदिर ट्रस्ट, श्री भोपावर तीर्थ के अध्यक्ष  रमणभाई जैन (मोन्टेक्स) मुंबई ने बताया कि फाल्गुन सुदी 3 रविवार, 2 मार्च 2025 को इस अवसर पर सुबह 8 बजे सत्तरभेदी पूजन,श्री शांतिनाथ जिनालय एवं गुरु मंदिर का ध्वजारोहण सुबह 9.30 बजे व तत्पश्चात साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया है।जिनालय की मुख्य ध्वजा के लाभार्थी संघवी पंकुबाई भुरमलजी कोठारी चैन्नई, वड़गाम श्रेष्ठिवर्य श्री तेजराजजी कोठारी,गुरु मंदिर की ध्वजा के लाभार्थी प्रीतेशजी ओस्तवाल,प्रतीक डोसी, प्रशांतजी सकलेचा, रखबजी बिजावत परिवार हैं। तीर्थ के अध्यक्ष जैन ने भारतभर के संघों को ध्वजारोहण में पधारने का निवेदन किया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम