राणकपुर तीर्थ में श्री आदिनाथ जिन महापूजन का भव्य आयोजन
सेलो परिवार ने लिया संपूर्ण लाभ
मुंबई :- अरावली की गोद में बसे गोडवाड के पंचतीर्थ में एक ऐसे विश्व प्रसिद्ध श्री राणकपुर तीर्थ में प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के सानिध्य में भव्य श्री आदिनाथ जिन महापूजन का आयोजन किया गया है।
श्री आणंदजी कल्याणजी पेढी व राणकपुर फाउंडेशन के अनुसार 12 फरवरी 2025 को महापूजन शासन सम्राट श्री नेमि लावण्य दक्ष सुशील गुरुकृपा प्राप्त प्रतिष्ठचार्य परम पूज्य आचार्य श्री विजय जिनोत्तम सूरीश्वरजी म. सा. आदि विशाल श्रमण श्रमणी की निश्रा में संपन्न होगा।संपूर्ण महापूजन का लाभ मातुश्री पंपुबेन घीसुलालजी बदामिया (राठौड) परिवार ,CELLO GROUP सादडी ने लिया है।
यह महापूजन कई वर्षों बाद श्री राणकपूर तीर्थ में होने जा रहा है। महापूजन में बैठने वाले भाईयो को श्री आदिनाथ भगवान की प्रतीमाजी व पूजा के वस्त्र व बहनो को लाल चुंदरी दी जायेगी।ट्रस्ट मंडल व बदामिया परिवार ने महापूजन में पधारने का विनंती व नवकारसी तथा साधार्मिक भक्ति का लाभ देने की विनंती की हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें