चाणक्य नीति के अद्भुत सूत्रों पर आधारित भव्य जीवन सज्जा पर प्रवचन
पंन्यास चारित्ररत्न विजयजी के व्याख्यान
भायंदर :- श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ 52 जिनालय जैन संघ के प्रांगण में यशस्वी चातुर्मास एवं पोष दशमी की आराधना पूर्ण करने के बाद अब पुनःह परम पूज्य 451 दीक्षा दानेश्वरी आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के प्रशिष्य रत्न परम पूज्य प्रवचन प्रभावक पन्यास प्रवर श्री चारित्ररत्नविजयजी म.सा. द्वारा अष्ट दायी चाणक्य नीति के अद्भुत सूत्रों पर आधारित भव्य जीवन सज्जा व्याख्यान सप्ताह का आयोजन किया गया है।
बावन जिनालय के धर्म आराधना भवन में 22 से 29 जनवरी तक दैनिक व्याख्यान रोज सुबह 9:00 बजे होगा।प्रवचन का लाभ ले।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें