डहाणू में आगामी गुरु सप्तमी मेला दिसंबर 2025 में
सादड़ी के मेहता परिवार ने लिया लाभ - गुरुदेव का मध्यप्रदेश की और विहार
डहाणू (महाराष्ट्र) :- मुंबई के समीप डहाणू में श्री मोहनखेड़ा गुरु घाम तीर्थ स्थापना के बाद से ही प्रतिवर्ष गुरु सप्तमी महोत्सव का आयोजन परम पूज्य गुरु राजेन्द्र ऋषभ कृपापात्र शिष्य बंधु बेलड़ी, वरिष्ठ मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा. एवं प पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म. सा. की प्रेरणा से श्री पार्श्वनाथ राजेन्द्रसूरि जैन रिलीजियस ट्रस्ट मंडल द्वारा आयोजित होता है जिसमें हजारों श्रद्धालु गुरुभक्त भक्ति भाव से दादा गुरुदेव को श्रद्धा सुमन समर्पित करते है।
श्री रजतचंद्र विजयजी ने बताया कि इस वर्ष 27 दिसम्बर 2025 शनिवार को होनेवाली दो दिवसीय गुरु सप्तमी मेले का लाभ पूज्य परोपकार सम्राट, गच्छाधिपति,मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक,आचार्य प्रवर गुरुदेव श्री विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. के आज्ञानुवर्ति शिष्य प पूज्य वर्षीतप तपस्वी वरिष्ठ मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म. सा. एवं प पूज्य कार्यदक्ष प्रवचन प्रभावक मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी म. सा.की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से सादड़ी (राणकपुर) निवासी,हाल घोलवड निवासी शांतिलालजी मेहता परिवार ने लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें