रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है :- सुनील गोयल

कैंसर रोगियों के सेवार्थ रक्तदान शिविर संपन्न

मारवाड़ी युवा मंच और आरवीजी एल्यूमिनी का कार्यक्रम


मुंबई :-
मारवाड़ी युवा मंच मुंबई व भायंदर  शाखा और आरवीजी एल्यूमिनी के तत्वधान में कैंसर रोगियों के सेवार्थ विशाल रक्तदान  शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 78 लोगों ने रक्तदान किया।

राजस्थान विद्यार्थी गृह, अंधेरी (पश्चिम) में आयोजित शिविर के  मुख्य अतिथि सीए सुनील गोयल ,अध्यक्ष आरवीजी एजुकेशनल फाउंडेशन थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा की रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है।यह किसी मरते व्यक्ति को नया जीवन देने में महत्व की भूमिका निभाता हैं। विशेष अतिथि सीए अर्पित काबरा, अध्यक्ष वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खाबिया की विशेष उपस्थिति ने शिविर को नया जोश व ऊर्जा प्रदान की।

एकत्रित रक्त यूनिट टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया। शिविर मे मुंबई शाखाध्यक्ष अमित मल्लावत,सचिव कपिल कर्णावत, भायंदर शाखाध्यक्ष रतन टिबरेवाल, सचिव सुमित लखोटिया,आरवीजी एल्युमिनी के अध्यक्ष बलवीर चौधरी,सचिव राजीव  मित्तल, प्रान्त रक्तदान समन्वयक प्रवीण  करवा, गोविंद शर्मा,सुधीर खाबिया,दिनेश जैन,महेंद्र शर्मा, शिवरतन दमानी,प्रमोद खंडेलवाल, ललित छाजेड़, मोहन मेनरिया सहित अन्य सदस्यों के अलावा आरवीजी के स्वयंसेवक सिद्धार्थ,भाविक, शुभम, श्रुति, सम्पदा, साक्षी, प्रेक्षा, अपेक्षा,नेहा, वंश,श्रेया,पुनीत और मयंक ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम