मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी का वार्षिकोत्सव 5 नवंबर को

डॉ. प्रतिक्षा ओसवाल मेहता हॉस्टल का होगा उद्घाटन


खीमेल :-
मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी द्वारा संचालित संस्थान लीलादेवी पारसमल संचेती स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, मरुधर बालिका विद्यापीठ (उ.मा.) विद्यालय, लीलादेवी पारसमल संचेती (उ.मा.) अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सुशीलादेवी प्रकाशराज मोदी प्राईमरी स्कूल व श्री रसिकलाल एम. धारीवाल नॉलेज सिटी का वार्षिकोत्सव स्वन्दन का भव्य आयोजन किया गया है।

विद्यावाड़ी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिला भंसाली ने बताया कि रविवार 5 नवंबर, 2023 को प्रात: 9:00 बजे से 2:00 बजे तक संस्था परिसर विद्यावाड़ी, खिमेल, में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. प्रतिक्षा ओसवाल मेहता हॉस्टल उद्घाटन के उद्घाटन से होगा।समारोह के मुख्य अतिथि मोतीलालजी ओसवाल व विमलादेवी मोतीलालजी ओसवाल हैं।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं।संस्था अध्यक्ष पोपटलाल एफ. सुन्देशा,संस्था सचिव कैलाश टी. कावेड़िया एवं विद्यावाड़ी परिवार के समस्त सदस्यों ने पालकों को उपस्थित रहने की अपील की हैं।

 शिक्षण संघ एक नजर में :- 


संस्था विद्यावाड़ी एक शान्त, सौम्य, उर्जावान व सुलभ एवं खूबसूरत शिक्षा केन्द्र हैं, जहाँ बालिकाओं के लिये नर्सरी से लेकर स्नातक स्तर तक की प्रचलन शिक्षा प्रणाली मय सुविधा युक्त एज्युकेशन हब है।

संस्कार युक्त शिक्षा, व्यक्तित्व निर्माण का एक सशक्त माध्यम हैं। इसी भाव को लेकर 1956 में मारवाड़-गोड़वाड़ के राजस्व ग्राम खिमेल की पावन धन्य-धरा पर विद्यावाड़ी के नाम से इस संस्थान का शुभारम्भ हुआ। शिक्षा, अनुशासन व नैतिक मूल्यों के आधार तथा संस्कार के क्षेत्र में संस्था ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

मरूधर महिला शिक्षण संघ, विद्यावाड़ी के अन्तर्गत वर्तमान में हायर एज्युकेशन सहित शिक्षण की तीनों इकाईयों के अनेक प्रकल्प एक ही विशाल केम्पस में क्रियाशील व प्रगतिशील है।संस्था द्वारा संचालित महाविद्यालय व विद्यालयों ने विगत वर्षों में विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास के साथ ही शैक्षिक व सह-शैक्षिक मय संस्कार युक्त गतिविधियों में श्रेष्ठ परिणाम देकर शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग व सर्व-धर्म समाज में अपना विशिष्ठ स्थान बनाया है।

मरूधर महिला शिक्षण संघ, विद्यावाड़ी पश्चिमी राजस्थान में जैन समाज द्वारा संचालित एक मात्र सबसे बड़ा गैर-सरकारी व स्वतंत्र रूप का अनूठा गर्ल्स आवासीय शिक्षण संस्थान हैं। शिक्षा को भारतीय जीवन मूल्यों के अनुरूप तथा समाजपयोगी बनाना विद्यावाड़ी का प्रमुख उद्देश्य रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम