अनंतचंद्रविजयजी का चातुर्मास कुर्ला में

आज होगा भव्य प्रवेश
मुंबई-परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभसूरीस्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति श्रुत भास्कर आचार्य श्री विजय धर्मधुरन्धरसूरीस्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती परम पूज्य समयज्ञ उपाध्याय श्री अनंतचंद्रविजयजी म.सा.,संगीत प्रेमी मुनि श्री अरिहंतविजयजी म.सा.,मुनि श्रुतदर्शनविजयजी,मुनि महाचंद्रविजयजी म.सा.,वर्तमान गच्छाधिपति हेमप्रभसूरीस्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी आनंदश्रीजी म.सा. की शिष्या तपस्विनी रतनमालाश्रीजी म.सा.,साध्वी मुक्तिमालाश्रीजी,साध्वी दिव्यरत्नमालाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का भव्य चातुर्मासप्रवेश मुंबई उपनगर के कुर्ला शहर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.
गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश तानाजी चौक, मिल रोड, कुर्ला (वेस्ट) से शुरू होने के बाद धर्मसभा में परिवर्तित हुआ. कार्यक्रम का संचालन संगीतकार निखिल सोनिगरा ने किया. समैया व अल्पहार का लाभ पंकुबेन किशनलाल सोनिगरा (खिवांदी) व जय जिनेन्द्र का लाभ घीसूलालजी पूनमचंदजी मुणोत (दादई) परिवार ने लिया.गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं.    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप