निशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
अनाज व कपडे दान 24 जनवरी को
दीपक आर.जैन
भायंदर-श्री तुंगारेश्वर महादेव सेवा समिती भायन्दर द्वारा विशाल मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर्मवीर भाऊराव पाटील विधालय,जूचंद्र(नयागांव) मे आयोजित किया गया जिसमे 1100 लोगो ने लाभ लिया। समिति के महासचिव रमाकांत पौदार ने बताया कि लॉयन करतार सिह हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आखों का चेकअप कर जिसको मोतियाबिन्द पाया गया उसका मुफ्त मे संस्था द्वारा आपरेशन कराया जायेगा एवं मुफ्त में 525 चश्मे वितरण कियें गये तथा अपेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा मधुमेह,ब्लड प्रेशर चेकअप व इसीजी की जांच की गयी। इसके अलावा विशेष डॉक्टरों द्वारा ह्रदय रोग,दन्त रोग,हडी रोग,स्त्री रोग,फिजयोथेरिपी,जनरल रोग की जॉच करके मुफ्त औषधी वितरण एवम विशेष रुप से स्कुल के 150 छात्र व 289 छात्राओं का ब्लड ग्रुप एवं हिमोग्लोबिन की जॉच की गयी.शिविर का उद्घाटन अतिथी विशेष चांदमल जैन,सुनील पंसारी,सी.ए.पवन अग्रवाल,विजय अग्रवाल,गोपीकिशन पाटील ने किया। चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,शिवप्रसाद पोद्दार,पुरूषोतम पाटील,नोरतन नाहटा,नरेश अग्रवाल,विकास केडिया,संजय चौधरी,नागर गहलोत,गौतम जैन,कमल टिबड़ेवाल,संजय शर्मा आदि ने मेह्नत की. ।नरेश अग्रवाल ने बताया की समिति की और से 24 जनवरी को श्री गाडगे बाबा आश्रम शाला चारोटि गांव में जाकर जुने नए कपडे व् अन्नदान और सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसमें सहयोग देने इच्छुक दानदाता 22 जनवरी तक सामान B-1/D-5 शमाइल कॉप्लेक्स में लाकर दे सकते है स्कूल में 1 से 10 क्लास के 625 बच्चे है.पोद्दार ने अपील की है की लोग अपने बच्चों के पुराने कपडे,चादर, कम्बल, अनाज और कोई भी सामान दे सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें