नागदा स्टेशन पर कंबल का वितरण
मॉर्निंग वॉक ग्रुप खाचरोद का कार्यक्रम
नागदा :- मॉर्निंग वॉक ग्रुप खाचरोद द्वारा नागदा रेलवे स्टेशन परिसर व अन्य जगह पर फुटपाथ पर सोते गरीब बेसहारा,बेघर जरूरतमंद लोगों,महिलाओं व बच्चों को कंबल वितरण किए गए। कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल बाटे गए।
इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के अध्यक्ष विजय बड़लिया, रितेश बुपक्किया,मोहनलाल चावड़ा,संतोष माली,महेश माली,अमर नाजमी ,जगदीश,जमील भाई, बंसीलाल पांचाल,सत्य नारायणजी चौहान,लोकेंद्र सिंह राणावत, अमृतलाल सोनी,पुरूषोतम सोनी,संजय मेहता,राजेश छाजेड़, उल्लास जैन,संजय कुमावत, निलेश चोपड़ा,निलेश चोपड़ा, राजेश पांचाल,अनिल परमार, जीवदया प्रेमी जीवन लाल जैन चाय वाले, आदि मौजूद थे। ज्ञात हो मॉर्निंग वॉक ग्रुप की टीम द्वारा जीवदया के कई कार्य किए जाते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें