तरुण जैन ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्‍य प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

भारतीय रेल में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं


मुंबई :-
भारतीय रेल यातायात सेवा (1993 बैच) के वरिष्‍ठ अधिकारी तरुण जैन ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले आप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं एवं खानपान) के पद पर कार्यरत थे।

जैन ने अपने लगभग 31 वर्षों के करियर में भारतीय रेल में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं। आपने पश्चिम रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे में वाणिज्य, परिचालन एवं सामान्य प्रशासन विभागों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। आपको लॉजिस्टिक्स, सामान्य प्रशासन और परिचालन के क्षेत्र में विविध अनुभव है। आपको INSEAD सिंगापुर और एंटवर्प, बेल्जियम में पोर्ट मैनेजमेंट से जुड़े प्रशिक्षण के लिए चुना गया था।

वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पहले आपने जुलाई, 2023 से दिसंबर, 2024 तक चर्चगेट स्थित मुख्यालय कार्यालय में मुख्य वाणिज्‍य प्रबंधक (यात्री सेवाएँ और खानपान) के रूप में कार्य किया, जहाँ आपने सभी यात्री सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशनों के सुधार से संबंधित बुनियादी ढाँचे के विकास कार्यों को संभाला। इसमें भारतीय रेल की अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) की योजना बनाना भी शामिल थी। आपने पश्चिम रेलवे पर बेस किचन की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आपके प्रयासों से पश्चिम रेलवे ने 2024 में प्रतिष्ठित 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में नॉन फेयर रेवेन्‍यू (NFR) के लिए पहली दक्षता शील्ड जीती।

अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक (अगस्त, 2022 से जुलाई, 2023 तक) के रूप में कार्य करते हुए आपने मंडल की लोडिंग को रिकॉर्ड 38% तक बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो भारतीय रेल में सबसे अधिक साल-दर-साल वृद्धि में से एक थी। इतिहास में पहली बार मंडल की लोडिंग 50 एमटी को पार कर गई, जिसमें बंदरगाह यातायात यानी दीनदयाल पोर्ट और मुंद्रा पोर्ट में वृद्धि शामिल थी। आपने विरमगाम-सामाख्‍याली खंड के दोहरीकरण के बेहद अहम इंफ्रास्ट्रक्चरल कार्य के कमीशनिंग का भी कामकाज देखा। आपके कार्यकाल के दौरान स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन चलाई गई जिसमें माननीय प्रधानमंत्री ने ट्रेन में यात्रा की। आपके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को लगातार दो वर्षों तक प्रतिष्ठित महाप्रबंधक की दक्षता शील्ड से सम्मानित किया गया।

जनवरी, 2019 से अगस्त, 2021 तक उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मुख्य परिवहन योजना प्रबंधक (जनवरी, 2019 से फरवरी, 2020 तक) और मुख्य परिवहन प्रबंधक सह सीटीओ (नवंबर, 2018 से जनवरी, 2019 तक) के प्रभार के साथ आपके कार्यभार में कोविड अवधि के दौरान श्रमिक स्पेशल चलाना शामिल था। इस दौरान शून्य-आधारित समय सारणी का एक बड़ा अभ्यास किया गया था, जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के यात्री ट्रेन परिचालन को पुनर्गठित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप परिचालन दक्षता और मौजूदा ट्रेनों की गति में वृद्धि के मामले में बड़े पैमाने पर लाभ हुआ था।

उत्तर पश्चिम रेलवे में मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी और उप महाप्रबंधक/सामान्‍य के पद पर काम करते हुए आप उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क के प्रभारी थे और रेलवे के सामान्य प्रशासन विभाग का भी कामकाज देखते थे। आपने रेलवे द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए हितधारकों और मीडिया के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखा।

आपने कॉनकॉर-जयपुर में मुख्य प्रबंधक (अक्टूबर, 2007 से अक्टूबर, 2012 तक), मंडल परिचालन प्रबंधक-जोधपुर (2005 से 2007 तक), मंडल परिचालन प्रबंधक-बीकानेर (2003 से 2005 तक), मंडल परिचालन प्रबंधक, अहमदाबाद (1998 से 2002 तक), क्षेत्रीय प्रबंधक, गांधीधाम (सितंबर, 2002 से मार्च, 2003 तक), सहायक परिचालन प्रबंधक, अजमेर और सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक, मुंबई (1996) के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। आपने मौलाना आज़ाद कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भोपाल से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई पूरी की है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।