जीवनसाथी की तलाश करने का अवसर प्रदान करता है परिचय सम्मेलन

60 से ज्यादा युवक युवतियों ने लिया हिस्सा


भायंदर :- 
युवक-युवती परिचय सम्मेलन एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो युवाओं को एक दूसरे से मिलने, परिचित होने और संभावित जीवनसाथी की तलाश करने का अवसर प्रदान करता है,साथ ही युवाओं को एक दूसरे से मिलने और सामाजिक संबंधों का विकास करने का अवसर प्रदान करता है।

उपरोक्त विचार शहर की प्रतिष्ठित संस्था अग्रसेन फाउंडेशन, भायंदर (मुंबई) द्वारा ब्लू मून क्लब में आयोजित अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रकाश बुबना व ओमप्रकाश हालन ने व्यक्त किये।प्रमुख अतिथि राजेन्द्र मित्तल, पवन मल्लावत ने कहा कि इस आयोजन से युवाओं को अपने जीवनसाथी की तलाश करने व आत्मविश्वास को बढ़ाने और अपने व्यक्तित्व को विकसित करने का अवसर प्रदान किया है।फाउंडेशन के सचिव विजय फतेहपुरिया ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में 60 से ज्यादा शिक्षित (Graduate, CA, MBA-, Engineer, Etc.) युवक युवतियों ने हिस्सा लिया व 27 की आपस मे चर्चा हुई।

सम्मेलन के विशेष सहयोगी नारायण एच. पोद्दार, अरुणकुमार कन्दोई, गोविन्द एम. अग्रवाल, अजित अग्रवाल (सी.के.), दीनदयाल मुरारका, मनोज रुईया, जगदीश गुप्ता,  रतनकुमार बी. सिंघानिया, डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, अभिषेक एस. बजाज, उमेश जैन थे।इस अवसर पर पूर्व विधायक गीता जैन आदि गणमान्य उपस्थित थे।संचालन विजय फतेहपुरिया व देवेंद्र पोरवाल ने किया।

सफल बनाने में भीकमचन्द अग्रवाल संरक्षक, पवन केड़िया अध्यक्ष,विजय फतेहपुरिया सचिव, सुभाष बजाज कोषाध्यक्ष के अलावा ट्रस्टीयों में सुन्दरलाल अग्रवाल, शिवशंकर बंसल, संदीप ध्यावाला, कैलाश अग्रवाल, दीनदयाल मुरारका, महेश गुप्ता, गोविन्द एम. अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, भागचन्द जैन (जैन साहब), धीरज उमेश जैन, कोमल अग्रवाल ने मेहनत की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।