गोल्डन नेस्ट आदिनाथजी मंदिर का ध्वजारोहण संपन्न
12 वीं वर्षगांठ मनाई
भायंदर :- शहर का प्रख्यात ऐसे श्री आदेश्वर जैन मंदिर की 12 वीं वर्षगाठ के अवसर पर ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
भायंदर(पूर्व) स्थित गोल्डन नेस्ट में ध्वजारोहण का कार्यक्रम कवि हृदय पंन्यास प्रवर श्री हीरारत्न विजयजी म.सा.,प्रखर प्रवचनकार पन्यास प्रवर श्री चरित्ररत्न विजयजी म.सा.पंन्यास प्रवर श्री देवराय वल्लभ विजयजी म.सा.आदि गुरु भगवंतोनी निश्रा में संपन्न हुआ।मुख्य देरी पर ध्वजा मंदिर के निर्माता भरत जैन,गीता जैन परिवार ने फहराई।इस अवसर पर गुरु भगवंतों ने धर्मसभा में उपस्थित जनसमुदाय का मार्गदर्शन किया।
इस मंदिर में मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान के अलावा श्री श्री वासुपूज्य स्वामी,श्री शांतिनाथ भगवान,श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्री महावीर स्वामी के साथ साथ पुंडरिक स्वमक, गौतम स्वामी,माणिभद्र वीर,नाकोड़ा भैरव, पद्मावती माता,सरस्वती माता, लक्ष्मी माता दर्शनार्थ बिराजमान हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें