स्वामी धर्मप्रकाशजी को धर्मयोद्धा सम्मान
देश विदेश से भक्तों की हाजरी मुंबई :- छोटे बच्चे से लेकर बुजर्ग तक का जंहा सम्मान होता है एक से एक पवित्र कार्य करने वाले महानुभावों के बीच जब सम्मान करने वाले का सम्मान करने का मौक़ा मिले तो इस से बड़ा सौभाग्य हमारा क्या होगा ? यह बात ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने स्वामी नारायण संप्रदाय के श्री धर्म प्रसाददासजी को धर्मयोद्धा सम्मान से सम्मानित करते हुए व्यक्त किये।हुंडिया ने कहा कि श्री स्वामीनारायण मंदिर , भुलेश्वर ने 50 साल पहले बच्चो में धर्म के संस्कार आये इस लिये बाल संस्कार मंडल की स्थापना की गई थी ।50 वर्ष पूर्ण होने के भव्य स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन पर ये सम्मान दिया गया । श्री स्वामिनारायण मंदिर भुलेश्वर में 50 वर्ष पूर्व बच्चों के संस्कारों को संरक्षित रखने के उद्देश्य से बाल संस्कार मंडल की स्थापना की गई थी। इस बालसंस्कार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर भव्य स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया था। गिरगांव चौपाटी स्थित भारतीय विद्याभवन में था। शास्त्री श्री धर्मप्रकाशदासजी को सकल हिंदू समाज मुंबई, ऑल इंडिया...