ट्रेंडिंग सम्बन्धि समस्याओं को दूर करेंगे :- नरेंद्र मेहता
मीरा भाईंदर होलसेल ग्रेन सुगर मर्चेन्ट एसोसिएशन का कार्यक्रम
भाईंदर :- मीरा भायंदर विधानसभा से भाजपा के विधायक नरेन्द्र मेहता द्वारा दुसरी बार चुनाव जीतने पर मीरा भाईंदर होलसेल ग्रेन सुगर मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहन वैष्णव के नेतृत्व में एसोसिएशन के डिस्ट्रीब्यूटरो द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव नीरज गुप्ता ने नवनिर्वाचित विधायक को ज्ञापन देकर ट्रेंडिंग संबंधित समस्याओं पर ध्यानोत्सकर्षण करते हुए बताया कि व्यापारीक वस्तुएँ अत्यावश्यक सेवा में आती है लेकिन शहर में "नो पार्टीग नो एंट्री " समस्या को लेकर को भाईदर इस्ट तथा वेस्ट में आने वाली गाड़ियों को माल खाली करने में तीन से चार दिन लग जाते है ,क्योकि एक गाडी में करीब तीन से चार व्यापारीयो का माल होता है लेकिन सुबह के समय" नो एंट्री नो पार्किंग की समस्या को लेकर माल समय पर नहीं उतर पाता जिसको लेकर चुनौतीयो का सामना करना पडता है।
मीरा भाईंदर होलसेल ग्रेन सुगर मर्चेन्ट एसोसिएशन मैं भाईदर पश्चिम, भाईदर पूर्व, मीरा रोड तक काशीमीरा के कुल 44 बडे डिस्ट्रीब्यूटर है जिनके माध्यम से शहर के अत्यावश्यक खाद्य वस्तुए शहर को उपलब्ध होती है। मेहता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को दूर करने के प्रयास करेंगे।कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, पुर्व नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटील, केशव सृष्टि गौशाला के कार्यवाहक डॉ सुशील अग्रवाल उपस्थित थे।
उपस्थित मेहमानों का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहन वैष्णव, उपाध्यक्ष चांदरतन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अरविंद भानुशाली, सचिव नीरज गुप्ता, सयुक्त सचिव गौरीशंकर अग्रवाल, निर्मल पटेल, अनील अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर काफी मात्रा मे एसोसिएसन के डिस्ट्रीब्यूटर मौजुद थे।
बहुत सुंदर 👌🙏
जवाब देंहटाएं