दहिसर टोल नाके को लेकर विधायकों का दौरा

यात्रियों को ट्राफिक से निजात नहीं


मीरा-भायंदर:-
दहिसर टोल नाके पर नागरिकों को होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के विषय में विधायक नरेंद्र मेहता, दहिसर की विधायक मनीषा चौधरी ने मुंबई यातायात  के पुलिस उपायुक्त मितेश गट्टे के अलावा मीरा भायंदर - वसई विरार यातायात के पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे के साथ इन प्रतिनिधियों ने संयुक्त दौरा किया व ट्राफिक समस्या के निवारण के लिए जमीनी स्तर पर रणनीति बनाई गई। 

इस अवसर पर मेहता ने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों से आम नागरिकों को होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी और उनका सफर बिना ट्रैफिक जाम की समस्या से संभव हो सकेगा।इस अवसर पर चंद्रकांत हांडोरे, प्रकाश सोनार सिनीयर पी आय ट्रैफिक डिपार्टमैंट NHAI और टोल प्रशासन के प्रतिनिधि भी थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।