दिल्ली में परचम लहराएंगे कुबेर युसीमास नागदा के 26 होनहार बच्चे

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय युसीमास अबेकस मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में लेंगे भाग


नागदा :-
आगामी 14 दिसंबर को नई दिल्ली के दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय युसीमास अबेकस मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में कुबेर युसीमास के 26 होनहार बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 30 देश के 6000 से भी ज्यादा बच्चे भाग लेंगे जहां उनको मात्र 8 मिनट में 200 सवाल हल करने हैं ।

केंद्र संचालिका मनीषा निलेश पालीवाल ने बताया कि सभी चयनित बच्चे रात दिन मेहनत कर प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं। बच्चों की मेहनत और समर्पण से अभिभावकों में भी हर्ष व्याप्त है उनका कहना है कि इस कोर्स की वजह से बच्चों की याददाश्त आत्मविश्वास एवं एकाग्रता बड़ी है,जिससे बच्चे न सिर्फ गणित वरन् सभी विषयों में आगे हैं।यह प्रतियोगिता उनके जीवन को नई दिशा देगी । 

बच्चों के साथ उनके अभिभावक और प्रशिक्षक मनीषा पालीवाल विनीता राठौर एवं शिल्पा शर्मा  भी 13 दिसंबर को दिल्ली रवाना होंगे। 14 दिसंबर को प्रतियोगिता है एवं 15 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह होगा। सत्य साईं हायर सेकेंडरी स्कूल में इनका एक प्री टेस्ट लिया गया जिसमें बच्चों में दुगना उत्साह देखने को मिला। स्कूल के डायरेक्टर मैडम उर्वशी शर्मा ने सभी बच्चों  को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ।जीवन जैन ने कहा कि नागदा नगर के लिए गौरव का क्षण हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।