स्वामी धर्मप्रकाशजी को धर्मयोद्धा सम्मान
देश विदेश से भक्तों की हाजरी
मुंबई :- छोटे बच्चे से लेकर बुजर्ग तक का जंहा सम्मान होता है एक से एक पवित्र कार्य करने वाले महानुभावों के बीच जब सम्मान करने वाले का सम्मान करने का मौक़ा मिले तो इस से बड़ा सौभाग्य हमारा क्या होगा ?
यह बात ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने स्वामी नारायण संप्रदाय के श्री धर्म प्रसाददासजी को धर्मयोद्धा सम्मान से सम्मानित करते हुए व्यक्त किये।हुंडिया ने कहा कि श्री स्वामीनारायण मंदिर , भुलेश्वर ने 50 साल पहले बच्चो में धर्म के संस्कार आये इस लिये बाल संस्कार मंडल की स्थापना की गई थी ।50 वर्ष पूर्ण होने के भव्य स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन पर ये सम्मान दिया गया ।
श्री स्वामिनारायण मंदिर भुलेश्वर में 50 वर्ष पूर्व बच्चों के संस्कारों को संरक्षित रखने के उद्देश्य से बाल संस्कार मंडल की स्थापना की गई थी। इस बालसंस्कार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने पर भव्य स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया था। गिरगांव चौपाटी स्थित भारतीय विद्याभवन में था। शास्त्री श्री धर्मप्रकाशदासजी को सकल हिंदू समाज मुंबई, ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन मुंबई, गौ रक्षण गौ संरक्षण अभियान, महावीर मिशन ट्रस्ट-हैदराबाद, राजस्थान 36 कौम द्वारा महाराष्ट्र गौरव और धर्मयोद्धा का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण देव पीठाधीश परम पूज्य 1008 आचार्य श्री राकेशप्रसादजी महाराज, महोत्सव के प्रमुख स.गु.शा.श्री भक्तिप्रकाशदासजी, गुरुवर्य स.गु.शा.श्री धर्मप्रसाददासजी, स.गु.शा.श्री धर्मस्वरूपदासजी स्वामी, स.गु.शा.श्री भक्तिस्वरूपदासजी,स.गु.शा.श्री सूर्यप्रकाशदासजी, स.गु.शा.श्री आनंदस्वरूपदासजी आदि संतों की पावन उपस्थिति रही।
मोहन माली ने बताया कि यह पुरस्कार उनके राष्ट्र समर्पण, गौ सेवा अभियान, देश-विदेश में धर्मप्रचार, व्यसनमुक्ति और धर्मसभा जैसे सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए दिया गया हैं। पुरस्कार के प्रणेता राष्ट्रसंत निलेशचंद्र मुनिजी महाराज, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मोहन माली, रमेश जैन, चेनाराम प्रजापति, वेलाराम चौधरी, दिनेश जैन आदि उपस्थित थे।
इस महोत्सव में मुंबई, सूरत, आनंद, वडोदरा, शिकागो, फीनिक्स, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दुबई जैसे देश-विदेश के 2000 से अधिक हरिभक्तों ने पावन उपस्थिति दर्ज कराई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें