ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी की दृतिय पुण्यतिथि पर विविध आयोजन

 श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन श्रीसंघ का कार्यक्रम


तलेगांव। :-
श्री जीरावला पार्श्वनाथ व श्री राजेंद्र सुरि गुरुदेव के सानिध्य में धर्मधरा तलेगांव (पुना) नगर में परम पूज्य.परोपकार सम्राट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक गच्छाधिपति आचार्य  श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म. सा.की द्वितीय वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर गुणानुवाद सभा एवं सामूहिक सामायिक का आयोजन किया गया।

 श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन श्रीसंघ,तलेगांव के तत्वावधान में रविवार को विविध आयोजन परोपकार सम्राट के शिष्य बंधु बेलडी़ वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा. मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा., मुनि श्री प्रीतियश विजयजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में हुआ।मंगलकारी कार्यक्रम के तहत सुबह 09:00 बजे धुप दीप माल्यार्पण,गुरु गहुंली समर्पण गुरु पादुका पूजन,सामूहिक सामायिक,गुरु गुण सौरभ धर्मसभा,संघ प्रभावना,जीवदया,अनुकंपा दान आदि कार्यक्रम संपन्न हुए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।