बांद्रा स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

 महावीर इंटरनेशनल का कार्यक्रम


मुंबई :-
सामाजिक संगठन महावीर इंटरनेशनल द्वारा बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन केवलचंद जी के सौजन्य से आयोजित किया गया।इसका आयोजन ध्रुव संचेती(हांगकांग) के 11वें जन्मदिन पर किया गया था।

प्लेटफार्म नंबर एक पर आयोजित शिविर में 78 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया।शिविर में रिज़वी कॉले, चेतना कॉलेज व आर डी नेशनल पत्रिक कॉलेज के एनएसएस यूनिट का भी सहयोग मिला।इस अवसर पर वीर पारस गोलेछा,वीर नवरतन पारेख, वीर रिखबचंद बोथरा,वीर घनश्यामनाथ मोदी,आनंद गोलेछा,वीरा सरला मोदी,सुरभी भंसाली,मिनाक्षी सिंघवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।