परोपकार सम्राट ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी का द्वितीय पूण्य उत्सव मनाया गया

नागदा श्री संघ का आयोजन


नागदा :-
श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजजक जैन श्री संघ,नागदा के तत्वावधान में परम पूज्य आचार्य श्री देवचंद्र सागरजी म. सा., उदयरत्न सागरजी म.सा., उत्तमरत्न सागरजी म.सा. आदि ठाणा 9 साधु  की निश्रा में मनाया गया नागदा नगर के परम उपकारी, मोहनखडा तीर्थ विकासक आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.कि दृतिय पुण्यतिथी पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु उन्ही के बताए मार्ग को आत्मसात करते हुए जीवदया एवं मानव सेवा के कार्यो को किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में गुणानुवाद सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी द्वारा जिनशासन किये गए कार्यों को याद किया।उन्होंने कहा कि युगों युगों तक उनके मोहनखेड़ा के लिए किए विकास कार्यों को भुला नहीं पाएंगे।जीवदया व शासन के लिए उनके काम सदा अविस्मरणीय रहेगा।कोरोना काल मे संघ ने उनके मार्गदर्शन में अदृतिय कार्य किया था।

गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण श्रीसंघ अध्य्क्ष राजेश धाकड़, विधायक दिलीप सिंग गुर्जर,सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, भवरलालजी बोहरा, सुनील कोठारी ,संघ सचिव मनिष सालेचा व्होरा, सुरेंद्र काँकरिया, अभय चोपड़ा, वीरेंद्र सकलेचा,सुनील वागरेचा, सुरेंद्र कोलन, हेमंत काँकरिया, धनसुख गेलड़ा, दिलीप गांधी,हर्षित नागदा द्वारा किया गया एवं गुरुदेव के प्रेरणा से हुए कार्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात उपस्थित समाजजनों द्वारा गुरुदेव को पुष्प अर्पण कर वासक्षेप पूजन किया गया एवं गोपाल गोशाला स्थित पशुओं को चारा लापसी खिलायी गई। दोपहर में भोजन अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र में करवाया गया। 

इस अवसर पर पारस पोखरना ,कैलाश काँकरिया,राकेश ओरा ,अमृतलाल आंचलिया ,पंकज कोलन ,जीवनलाल जैन,पुखराज व्होरा,राजेश गेलड़ा,प्रदीप शाह,मनोज ओरा,प्रमोद कोठारी, आशिष जैन,भावेश बुरड़,शैलेन्द्र छोरिया, कल्पेश भंसाली, नवनीत बोहरा, निर्मल छोरिया, आयुष कोलन,लालचंद कोठारी,आदि उपस्थित थे।यह जानकारी मिडीया प्रभारी डॉ विपिन वागरेचा एवं ब्रजेश बोहरा ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।