लायंस द्वारा प्रारंभिक शिक्षा व प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत

लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न का कार्यक्रम


मुंबई :
- हम एक हैं - सपने करें साकार थीम के साथ कार्यरत लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न द्वारा प्रारंभिक शिक्षा व प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत बोरीवली (वेस्ट) में की जा रही हैं।

क्लब के अध्यक्ष लायन सीए राजेश जैन ने बताया कि जो बच्चे कुछ कारण से पढ़ नही सकते उनके लिए प्रारंभिक शिक्षा व प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत शनिवार 6 मई को सुबह 9.30 बजे गणपत पाटिल नगर, कमरा नंबर 31, गली नंबर 5, बोरीवली (वेस्ट) में की जा रही हैं।केंद्र का उद्घाटन कुंती झावेरी, प्रबंध न्यासी दिनेश व्यास पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट करेगी।समारोह की मुख्य अतिथि  मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन हैं।विशेष अतिथि विपिन संकलेचा होंगे।इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन परेश शाह हैं।

क्लब के पदाधिकारियों में सचिव लायन कपिल बाहेती, कोषाध्यक्ष लायन राकेश भंडारी व ऑक्सील्लरी लेडी लायन दीपशिखा जैन आदि का समावेश है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।