सांताक्रूझ में रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन

 महावीर इंटरनॅशनल का कार्यक्रम


मुंबई :-
प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था व के बी हाजी बच्चुअली आय हॉस्पिटल द्वारा भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं।ज्ञात हो इस तरह की शिविर का आयोजन नियमित किया जाता हैं।

संस्था के मेडिकल सर्विसेज के निदेशक डॉ नेमीचंद छाजेड़ ने बताया कि रविवार 7 मई को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चिमनलाल नथुराम हायस्कुल, 11बा रोड, व्ही. एन. देसाई म्युनिसिपल अस्पताल के पास, सांताक्रूझ (पूर्व) में होनेवाले शिविर में निशुल्क मोतिबिंदू ऑपरेशन, ईसीजी, डायबिटिस, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, त्वचारोग, एक्युप्रेशर ट्रिटमेन्ट, कॅल्शियम चेक अप, अस्थमा जाँच, कान की जाँच, ऑर्थोपिडिक जाँच एवं चेक अप (Audiogram) श्रवण यंत्र फ्री, निशुल्क हृदय (हार्ट) जांच , डेन्टल चेकअप और होमिओपॅथिक ट्रिचमेंट जनरल मेडिकल चेकअप किया जाएगा।यह शिविर हर महीने के पहले रविवार को चिमनलाल स्कुल में संपन्न होता है।

अधिक जानकारी के लिए डॉ. नेमीचंद छाजेड - 9820017134, वीर पारसमलजी गोलेचा (चेअरमेन),वीर रोशनलाल पगारीया 9869688200, वीर नवरतन पारख (सेक्रेटरी), वीर महेंद्र पगारीया - 9920256475, नारायण घाणेकर 9321455274, विनोद चाळके- 9702471070 से संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।