कुलचंद्र सूरीश्वरजी(के सी) म.सा.का विहार कार्यक्रम

 23 से 25 मई गच्छ गौरव उत्सव


अहमदाबाद :-
श्री गुरू धर्म समाधि भूमि तीर्थोद्धारक, श्री गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक,नूतन गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. आदि ठाणा का अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रो में आगामी संभावित कार्यक्रम इस प्रकार होगा।

पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.ने बताया कि  15 मई(सोमवार)-देवकीनंदन,16 मई(मंगलवार)- जैन सोसाइटी, 17 मई(बुधवार)- जैन नगर,18 मई( गुरुवार)- लक्ष्मीवर्धक, 19 मई ( शुक्रवार)- जैन मर्चेंट,20 मई( शनिवार)- भगवान नगर टेकरो,21-22 मई(रविवार-सोमवार)-वितराग संघ में विहार के बाद गुरुदेव के गच्छाधिपति पड़ पर आरोहण के अवसर पर 23 से 25 मई तक भव्य कार्यक्रम होंगे।

 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।