संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाय पिलाकर करते है गरीबों की सेवा

चित्र
नागदा के जीवनलाल जैन मुंबई में सम्मानित मुंबई :- मध्यप्रदेश के नागदा शहर के जीवनलाल जैन अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा अच्छे कामों में दान करते हैं,सुर इसलिए अबतक उन्हें कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। मुंबई प्रवास के दौरान भायंदर (वेस्ट) में सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम) व विधायक गीता जैन ने कोरोना महामारी के दौरान व नियमित किये जा रहे कार्य के लिए सम्मानित किया।गीता जैन ने जीवनलाल जैन जैसे लोगो की वजह से आज भी मानवता जीवित हैं।लोगों ने उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला ने भी उन्हें सम्मानित किया। ज्ञात हो चाय बेचकर अपनी आजीविका चलनेवाले जीवनलाल जैन अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा गरीबों के लिए खर्च करते है। मुंबई में पाक्षिक अखबार मुंबई का राजस्थान के संपादक ललित शक्ति ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह व नगद राशि देकर सम्मानित किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों का सम्मान

चित्र
  महाप्रबंधक ने किया सम्मानित मुंबई :- पश्चिम रेलवे के प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं और संगठन का नाम रौशन किया है। कई खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिपों में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व किया और सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करके देश तथा पश्चिम रेलवे को गौरवान्वित किया है। साथ ही, पश्चिम रेलवे की टीमों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल की विभिन्न श्रे‍णियों में भाग लिया है और जीत हासिल की हैं। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने महालक्ष्मी स्‍पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में पश्चिम रेलवे के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें होंगी प्रभावित

चित्र
विरार-वैतरणा खंड  के बीच  ब्लॉक के कारण मुंबई :- विरार-वैतरणा खंड के बीच पुल संख्या  88  पर पीएससी स्लैब की लॉन्चिंग कार्य  हेतु  ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक  27/28  मई , 2023  की मध्यरात्रि को  00.40  बजे से  05.10  बजे तक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण   पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्‍त ,  शॉर्ट टर्मिनेट ,  रिशेड्यूल और रेगुलेट किया जाएगा तथा एक पैसेंजर ट्रेन निरस्‍त रहे।  पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: निरस्‍त होने वाली ट्रेन: 1.    28  मई , 2023   की ट्रेन संख्या  09089  विरार-संजान पैसेंजर निरस्‍त रहेगी। आंशिक रूप से निरस्‍त होने वाली ट्रेनें: 1.    ट्रेन संख्या  19101  विरार-भरूच एक्सप्रेस   विरार और पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त  रहेगी। 2.    27  मई , 2023  की ट्रेन संख्या  09080  सूरत-विरार मेमू को पालघर में शॉर...

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को

चित्र
पूर्व नगरसेविका रीटा शाह का आयोजन भायंदर :- महिलाओं में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नगरसेविका रीटा शाह ने महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। भाजपा मीरा भायंदर शहर जिला के मार्गदर्शन में रविवार 28 मई को भायंदर (पश्चिम) स्थित मैक्सस मॉल के पीछे कस्तूरी टर्फ में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन एवं जिलाध्यक्ष  रवि व्यास द्वारा किया जायेगा सुबह  9बजे किया जाएगा।इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। शाह ने कहा कि इसमें 12 से ज्यादा टीम हिस्सा ले रही हैं।टूर्नामेंट में विविध पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रो दिनेश गुप्ता - आनंदश्री बने आर एस पी अधिकारी

चित्र
  अलीबाग में हुआ कार्यक्रम अलीबाग ( महाराष्ट्र ) :- पुलिस और शिक्षा विभाग के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य परिवहन सुरक्षा दल तथा नागरिक संरक्षक संगठन नागपुर के माध्यम से 10 दिवसीय शिबिर का महाराष्ट्र के विभिन्न शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था। यह प्रशिक्षण अलीबाग के चोन्डी स्थित एस एम वडके के बड़े प्रांगण में रविन्द्र वाघमारे के नेतृत्व मे हुआ, जिसमे शारीरिक और मानसिक रूप से रोड सुरक्षा दल की ट्रेनिंग दी गयी। 15 से 24 मई 2023  तक ट्रेनिंग देने के बाद परीक्षा और परिणाम के आधार पर विशेष शिक्षकों को आर एस पी ऑफिसर्स की नितुक्ति की गई। इसी दल में प्रो डॉ दिनेश गुप्ता को भी आर एस पी अधिकारी का दर्जा दिया गया। एक विशेष समारोह में नागपुर से आये अतिथियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुप्ता को मैडल, स्मृतिचिन्ह , प्रशस्तिपत्र तथा गुलदस्ता देकर सम्मानित एवं नियुक्ति की गयी।

जैन संत आचार्य धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.का पाकिस्तान में प्रवेश

चित्र
अटारी-वाघा बॉर्डर से पैदल यात्रा आचार्य धर्मधुरंधरसूरि ने कहा कि आपकी आवाज बनने जा रहा हूं अमृतसर :- भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पहली बार कोई जैन मुनि भारत से पाकिस्तान जाने के लिए निकले है। पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,श्रुत भास्कर,आचार्य धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. ने आज 21 मई 2023 को अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान में प्रवेश किया।वे कल 22 मई को लाहौर स्थित गुंजरावाला के सरकारी म्यूजियम में जैनों के प्रमुख संत आचार्य श्री विजयानंद सूरीश्वरजी (आत्मारामजी) म.सा. की चरण पादुका के दर्शन करेंगे। यह दिल और आवाज आपकी हैं :- आचार्य श्री ने कहा कि आप मां सकते हो कि शरीर मेरा हैं,आवाज और दिल मेरा होगा,परंतु नहीं यह शरीर,दिल और आवाज आपकीं हैं।ऐसा मानकर में गुरुजी महाराज साहेब को आप सब की तरफ से वंदन करूंगा।मैं गुरुजी को विश्वास दिलाऊंगा कि यह मार्ग आपने ही दिखाया हैं,और हम इसपर चलते रहेंगे। बड़ौदा जैन संघ के अग्रणी दीपक शाह ने बताया कि आचार्य श्री एक महीने के लिए पाकिस्तान विहार करने गए है।वे कल लाहौर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और वंहा से पाकिस्त...

श्री चक्रेश्वरी देवी तीर्थ में गच्छाधिपति का प्रवेश

चित्र
समाज व तीर्थ की सेवा में समर्पित हुए सम्मानित पंजाब पधारने पर संघों में आनंद सरहिंद :- माता श्री चक्रेश्वरी देवी तीर्थ, सरहिंद में सरहिंद तीर्थोद्धारक गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा. का भव्य प्रवेश हुआ ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरहिंद तीर्थ की सेवा में जीवन भर अपना हर श्वांस अर्पित करनेवाली सुश्राविका स्वर्ण लता देवेन्द्र नाथ  को गच्छाधिपति जी ने सरहिंद तीर्थोपासिका के अलंकरण से और समाना निवासी  प्रवीण जैन  को उनकी अनेकविध संघ समाज की सेवाओं को देखते हुए समाज गौरव के अलंकरण से अलंकृत किया ।  गुरुदेव की सुनाम से पधारी सांसारिक पक्षीय मामी जी का भी सम्मान तीर्थ ट्रस्ट द्वारा किया गया । पूज्य गुरुदेवों के प्रभावशाली प्रवचनों का लाभ सभी ने लिया।कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से भक्त उपस्थित हुए। गुरुदेव ने सरहिंद तीर्थ ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे जन औषधि केंद्र , फिजियोथेरेपी सेंटर , होमियोपैथिक सेंटर में भी कार्य अवलोकन कर सभी को आशीर्वाद दिया । ट्रस्ट द्वारा गुरुदेव को कांबली ओढ़ाई गई । इस अवसर पर वहां विराजमान शासन रत्न...

मोहनखेड़ा में भव्य आवासीय समर कैम्प

चित्र
समरगुरु राजेंद्र जैन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजन मोहनखेड़ा तीर्थ :- बच्चों के लिए समर कैंप एक महत्वपूर्ण और रोचक अनुभव होता है। यह एक ऐसा कार्यक्रम होता है जहां बच्चों को अपनी गतिविधियों को बढ़ावा देने, नए दोस्त बनाने, खुद को विकसित करने और अनुभव करने का मौका मिलता हैं।  इसी को ध्यान में रखते हुए गुरु राजेंद्र जैन इंटरनेशनल स्कूल में  1 से 11 जून तक 8 से 14 साल तक के बच्चों के लिए समर केम्प का आयोजन किया गया है।इस कैम्प में विविध गतिविधियां बच्चों को कराई जाएगी जो उनके संपूर्ण विकास में सहायक होगी। ज्ञात हो कैंप बच्चों को नए और अनोखे अनुभव प्रदान करता है। यह उन्हें अपनी आपसी संबंधों को मजबूत करने की अवसर देता है और उन्हें बाहरी दुनिया के साथीदारी और सहयोग का अनुभव कराता है,साथ ही समर कैंप एक ऐसा स्थान है जहां बच्चे नए दोस्त बना सकते हैं। यहां वे लोगों से मिलते हैं जो उनकी रुचियों और पसंदों को साझा करते हैं, जिससे उनका सामरिक और मनोरंजक वक्त बित सकता है। दोस्त बनाना सामरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है। आमतौर पर बच्चों को प्राकृतिक वातावरण में समय बिताने का अवसर ...

एटाला आईआईडीएल मॉडल संसद का छठा संस्करण संपन्न

चित्र
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप का कार्यक्रम भायंदर :- मॉडल संसद का छठा संस्करण बुधवार 2023 को भायंदर के समीप उत्तन, में आरएमपी-केईसी परिसर में एटाला रेजेंदर, विधायक हुजुराबाद और तेलंगाना के पूर्व वित्त मंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया गया था जिन्होंने सदन के स्पीकर के रूप में कार्य किया था।अवसर। आईआईडीएल मॉडल संसद वास्तविक भारतीय संसद का अनुकरण थी और इसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप (आईआईडीएल) के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन लीडरशिप पॉलिटिक्स एंड गवर्नेंस के 30 छात्र शामिल थे। छात्रों को सत्ता पक्ष और विपक्ष में विभाजित किया गया और तदनुसार बहस की गई। छात्रों ने अपने वाद-विवाद और भाषणों के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान एक वास्तविक संसद के रूप और अनुभव को फिर से बनाया। संसदीय कार्य जैसे नए सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह, प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और विधेयक आयोजित किए गए। इन गतिविधियों ने प्रतिभागियों को संसदीय कामकाज की व्यावहारिक समझ प्रदान की। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दो विशिष्ट विषयों पर बनाया गया था  अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव और मणिप...

विनय गोपाल सिंह को "स्टार अमृत सम्मान" से किया गया सम्मानित

चित्र
स्टार रिपोर्ट मैगज़ीन का कार्यक्रम मुंबई :- भारत की आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्टार रिपोर्ट मैगजीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया द्वारा आयोजित *75 स्टार अमृत सम्मान* की कड़ी में  बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर,भवन निर्माण और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में योगदान  के लिए युवा उद्यमी विनय गोपाल सिंह को स्टार अमृत सम्मान प्रदान किया। सिंह ,युवा उद्यमी होने के साथ ही अपने पिता गोपाल सिंह की तरह समाजसेवा के क्षेत्र में भी काफी अग्रसर है।उत्तर मुम्बई के दिंडोशी,गोरेगांव,दहिसर और कांदीवली में उनकी कंपनी Jee and Vee Infrastructure ने 2 हजार से ज्यादा ग्राहकों को उनके सपनों का घर दिलवाने की कवायद में जुटी है।उन्होंने अब तक 500 से ज्यादा परिवारों को उनके सपनों का आशियाना दिलवा दिया है।उनका सपना है की निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार भी उच्चवर्गीय परिवारों की तरह अपना खुद का फ्लैट खरीद सके और इसीलिये उन्होंने अफफोर्डेबल हाउसिंग बनाने की शुरुवात की ।। हुंडिया जी ने सिंह को स्टार अमृत सम्मान,तिरंगा दुप्पटा एंव  डायमंड डे की बुक  से सम्मानित किया। इस ...

भाईंदर में मनपा-सफाई कर्मचारियों का सत्कार

चित्र
आर्ट ऑफ गिविंग के तहत कार्यक्रम भाईंदर।  अंतरराष्ट्रीय हस्ती व कर्मठ समाजसेवक सांसद डॉ अच्युत सामंता द्वारा संस्थापित ' आर्ट ऑफ गिविंग ' संस्था द्वारा 10 वां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 महाद्वीपों के 120 देशों में 350 स्थानों पर ' मददगारों को मदद ' के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी कड़ी में देश के 29 राज्यों में 4 यूनिट के अंतर्गत लगभग 3500 स्थानों में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   भाईंदर ( पश्चिम ) स्थित भाईंदर पुलिस स्टेशन के समीप गांधी नगर में ब्रह्मदेव मंदिर के प्रांगण में डॉ. वरुण सुथरा के मार्गदर्शन में  मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के सैकड़ों सफाई-कर्मचारियों को ससम्मान पुष्प भेंट कर वस्त्रदान दिया गया। ' यूनाइटेड इंडिया कंज़्यूमर एसोसिएशन ' के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने संस्था की गतिविधियों एवं संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अच्युत सामंता  के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।  इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि जो समाज के सिपाही हैं, समाज और देश के लिए उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं उनका स्वागत तहे-दिल से समाज के लोगों को करना चाहिये। ' इस कार्यक्रम में विशेष रूप स...

ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी की दृतिय पुण्यतिथि पर विविध आयोजन

चित्र
  श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन श्रीसंघ का कार्यक्रम तलेगांव। :- श्री जीरावला पार्श्वनाथ व श्री राजेंद्र सुरि गुरुदेव के सानिध्य में धर्मधरा तलेगांव (पुना) नगर में परम पूज्य.परोपकार सम्राट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक गच्छाधिपति आचार्य  श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म. सा.की द्वितीय वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर गुणानुवाद सभा एवं सामूहिक सामायिक का आयोजन किया गया।  श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन श्रीसंघ,तलेगांव के तत्वावधान में रविवार को विविध आयोजन परोपकार सम्राट के शिष्य बंधु बेलडी़ वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा. मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा., मुनि श्री प्रीतियश विजयजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में हुआ।मंगलकारी कार्यक्रम के तहत सुबह 09:00 बजे धुप दीप माल्यार्पण,गुरु गहुंली समर्पण गुरु पादुका पूजन,सामूहिक सामायिक,गुरु गुण सौरभ धर्मसभा,संघ प्रभावना,जीवदया,अनुकंपा दान आदि कार्यक्रम संपन्न हुए।

ऋषभ जल मंदिर प्याऊ का शुभारंभ

चित्र
रजतचंद्र विजयजी की प्रेरणा से श्री शंखेश्वर पुरम् तीर्थ पर सुविधा  बदनावर : - श्री शंखेश्वर पुरम् तीर्थ पर  पूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर तपति गर्मी में राहत के लिए परोपकार सम्राट आचार्यदेव के सुशिष्य बंधु बेलडी़ की प्रेरणा से स्व.  मिश्रीलालजी ओरा की पुण्य स्मृति में कुसुमदेवी कैलाशचंदजी ओरा परिवार बड़नगर द्वारा लाभ लेकर गुरु ऋषभ जल मंदिर का शुभारंभ किया गया हैं।  इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मेहता, तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी नरेंद्रजी मोदी, लाला काका, मैनेजिंग ट्रस्टी कैलाशजी औरा बड़नगर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में धन्नालालजी बोराणा, व्यवस्थापक विजय जैन,संजय सोनी के साथ ही अनेकों गुरुभक्त उपस्थित थे। पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर पूजन एवं दर्शन करने वाले यात्रियों का बड़ी संख्या में तीर्थ पर आगमन रहा । मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.की पावन प्रेरणा से इस पूर्णिमा के आयोजन का लाभ गहरी बहन गजराजजी हीरानी परिवार उमरगांव गुजरात द्वारा लिया गया। 

जैन खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा जीतो स्पोर्ट्स

चित्र
  वर्ल्ड चैंपियन होंगे जैन खिलाड़ी जीतो ने बनाया मास्टर प्लान पुना :-देश मे अच्छे कार्य हो या किसी भी प्रकार की आपदा जैन समाज ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है, और कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है,और अब  जैन समाज के युवा खिलाडीयों का विस्तृत डेटा बेस तैयार करने का एक महत्त्वपूर्ण काम जीतो स्पोर्ट्स ने हाथ में लिया है । यह पहल स्वस्थ जीवन को लेकर जागरूक और इसे आदर्श माननेवाले जीतो स्पोर्ट्स के अध्यक्ष विशाल चोरडिया ने की है ।उन्होंने कहा कि जैन व्यापारियों को एक मंच पर लाने के लिए जीतो के माध्यम से विभिन्न पहल की गई है अब हम युवा जैन खिलाडियों को उनकी योग्यता के अनुसार तैयार करेंगे और यह काम जीतो स्पोर्ट्स  लक्ष्य फाउंडेशन के मिलकर करेगा। जैन खिलाडीयों को राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय राज्य स्तर पर आगे बढ़ने हेतु हर तरह से मदद की जाएगी।  उन्होंने कहा कि जैन खिलाड़ियों को उनके खेल के लिए उच्च-स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के अलावा खेल के मैदान, ट्रेनिंग संसाधन, उपकरण जैसी आवश्यकताएं उपलब्ध करवाने के प्रयास रहेंगे। सरकार, स्थानीय प्रशासन और खेल संघों को भी इस बारे में जरूरत पड़न...

मूंछों वाले महावीर के नाम, से प्रसिद्ध विश्व की एकमात्र प्रतिमा

चित्र
जनजन की आस्था का केंद्र है श्री मुछाला महावीरजी तीर्थ यहां है हाजरा हजूर है, भैरव देव पा ली जिले के घाणेराव के पास स्थित श्री मुछाला महावीरजी तीर्थ जन जन की आस्था का केंद्र हैं।मूछों वाले महावीर के नाम से यह विश्व की एकमात्र प्रतिमाजी हैं।कहा जाता है कि प्रसिद्ध विचारक ओशो (रजनीश) ने साधना केन्द्रों की शुरुआत यहीं से की थी। राजस्थान के गोडवाड़ क्षेत्र की पंचतीर्थी का मुख्य तीर्थ 'श्री मुछाला महावीर तीर्थ' जो चौबीस देहरियों युक्त विशाल कलात्मक शिखरबंध भव्य-दिव्य जिनलाय में 2500  वर्ष प्राचीन श्री महावीर स्वामी भगवान की श्वेतवर्णी, पद्मासनस्थ, लगभग साढ़े चार फुट की अलौकिक परीकरयुक्त प्रतिमा विराजमान है। इस देव विमान समान जिनालय के मंडप, स्तंभों व भमति में उत्कीर्ण कला के नमूने दर्शनीय हैं । गगनचुम्बी शिखर, बड़ा रंगमंच तथा झरोखों की विविध कलापूर्ण जालियां, यहां की स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है । नृत्य करती देवी-देवताओं की मूर्तियां बड़ी मोहक लगती हैं । वर्तमान गंभारा लगभग 1500  वर्ष प्राचीन होने का अनुमान है। मूर्ति के नीचे संवत 1903 का एक लेख है जिसके अनुसार इसकी प्राण प्रतिष्...

मध्य प्रदेश के 36 रेलवे स्टेशनों को ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ बिक्री केन्द्र के रूप में शामिल किया गया

चित्र
इसका उद्देश्य 'वोकल फॉर लोकल' विजन को बढ़ावा देना और स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना    जबलपुर :-   रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के *'वोकल फॉर लोकल'* विजन को बढ़ावा देने, स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए एक बाजार प्रदान करने तथा समाज के वंचितों वर्गो के लिए अतिरिक्त आय के अवसर जुटाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने *'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट'* (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, रेलवे स्टेशनों पर ओएसओपी केन्द्रों को स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने, बेचने और उच्च दृश्यता प्रदान करने के लिए आवंटित किया जाता है। इसकी पायलट योजना 25.03.2022 को शुरू की गई थी और 01.05.2023 के अनुसार पूरे देश के 21 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 785 ओएसओपी केन्द्रों के साथ 728 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इन ओएसओपी स्टालों को एकरूपता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के माध्यम से डिजाइन किया गया है। इस पायलट योजना के तहत मध्य प्रदेश के 36 रेलवे स्टेशनों को ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ बिक्री केन्द्र के रूप में शामिल किया गया है।    'वन स्...

श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथजी में शीघ्र शुरू होगी पूजा

चित्र
भावयात्रा में भाव विभोर हुए लोग दीपक जैन ■ भायंदर :-  महाराष्ट्र के अति प्राचीन श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथजी तीर्थ में मुख्य भगवान की पक्षाल (अभिषेक),पूजा शीघ्र ही शुरू होगी।ट्रस्टी ललित धामी ने बताया कि इस तीर्थ मंदिर के प्रबंधन का अधिकार को लेकर जैन धर्म के श्वेतांबर और दिगंबर समुदाय में विवाद था। 22 फरवरी 2023 को उच्च न्यायालय ने इस तीर्थ के प्रबंधन का अधिकार का निर्णय श्वेतांबर समुदाय के पक्ष में दिया था।इस तीर्थ में सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक क्रमबद्ध श्वेतांबर और दिगंबर दोनों समुदायों के श्रद्धालु 3 -3 घंटे तक पूजा करेंगे। मीरा भायंदर के इतिहास में पहली बार परम वंदनीय श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथजी महातीर्थ की भाव यात्रा का आयोजन  भायंदर पश्चिम के स्टेशन रोड पर स्थित संतोक टॉकीज ग्राउंड में किया गया था। इस भाव यात्रा में करीब हजारों जैन समुदाय के श्रद्धालु शामिल हुए थे। तीर्थ के ट्रस्टी ललित धामी ने बताया कि इस भाव यात्रा का आयोजन श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथजी महातीर्थ के महत्व और इसके प्राचीन इतिहास से जैन समुदाय को परिचित कराने के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि भगवान की प्...

कुलचंद्र सूरीश्वरजी(के सी) म.सा.का विहार कार्यक्रम

चित्र
  23 से 25 मई गच्छ गौरव उत्सव अहमदाबाद :- श्री गुरू धर्म समाधि भूमि तीर्थोद्धारक, श्री गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक,नूतन गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. आदि ठाणा का अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रो में आगामी संभावित कार्यक्रम इस प्रकार होगा। पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.ने बताया कि  15 मई(सोमवार)-देवकीनंदन,16 मई(मंगलवार)- जैन सोसाइटी, 17 मई(बुधवार)- जैन नगर,18 मई( गुरुवार)- लक्ष्मीवर्धक, 19 मई ( शुक्रवार)- जैन मर्चेंट,20 मई( शनिवार)- भगवान नगर टेकरो,21-22 मई(रविवार-सोमवार)-वितराग संघ में विहार के बाद गुरुदेव के गच्छाधिपति पड़ पर आरोहण के अवसर पर 23 से 25 मई तक भव्य कार्यक्रम होंगे।  

परोपकार सम्राट ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी का द्वितीय पूण्य उत्सव मनाया गया

चित्र
नागदा श्री संघ का आयोजन नागदा :- श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजजक जैन श्री संघ,नागदा के तत्वावधान में परम पूज्य आचार्य श्री देवचंद्र सागरजी म. सा., उदयरत्न सागरजी म.सा., उत्तमरत्न सागरजी म.सा. आदि ठाणा 9 साधु  की निश्रा में मनाया गया नागदा नगर के परम उपकारी, मोहनखडा तीर्थ विकासक आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.कि दृतिय पुण्यतिथी पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु उन्ही के बताए मार्ग को आत्मसात करते हुए जीवदया एवं मानव सेवा के कार्यो को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में गुणानुवाद सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी द्वारा जिनशासन किये गए कार्यों को याद किया।उन्होंने कहा कि युगों युगों तक उनके मोहनखेड़ा के लिए किए विकास कार्यों को भुला नहीं पाएंगे।जीवदया व शासन के लिए उनके काम सदा अविस्मरणीय रहेगा।कोरोना काल मे संघ ने उनके मार्गदर्शन में अदृतिय कार्य किया था। गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण श्रीसंघ अध्य्क्ष राजेश धाकड़, विधायक दिलीप सिंग गुर्जर,सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, भवरलालजी बोहरा, सुनील कोठारी ,संघ सचिव मनिष सालेचा व्होरा, सुरेंद्र काँकरिय...

धर्मांतरण एवं आतंकवाद के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान

चित्र
  भाईंदर में नोबल फॉउंडेशन का कार्यक्रम 🔷 सुभाष पांडेय / भाईंदर भाईंदर :-  सामाजिक संस्था नोबल फाऊंडेशन के संस्थापक व भाईंदर गुजराती समाज के अध्यक्ष विजय पारिख ने महिलाओं, युवतियों व युवाओं में जागरूकता-अभियान के तहत लोगों को भाईंदर ( पश्चिम ) स्थित मेक्सेस मॉल में ' द केरल स्टोरी ' फ़िल्म देखने की निःशुल्क व्यवस्था की।  इस मौके पर ' अन्याय विरोधी संघर्ष समिति ' के अध्यक्ष व वरिष्ठ-पत्रकार  सुभाष पांडेय, विश्व हिन्दू परिषद  एवं  बजरंग दल  से जुड़े कर्मठ समाजसेवक  गौरांग कंसारा, ' नोबल फाऊंडेशन ' से जुड़े विजय  शाह, श्रुति गावड़े, संजय चंदाराणा, अल्पा सावलिया,  हेतल परिख, नितेश मोरे, रत्ना खड़तरे, अल-कैन एक्सपोर्ट के एडमिन मैनेजर परशुराम लोधिया,अमर मिश्रा ' बजरंगी ', दीपेश जॉनी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।   गौरतलब है कि , द केरल स्टोरी  सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित हिंदी भाषा की एक भारतीय फिल्म है। कथानक केरल की महिलाओं के एक समूह की कहानी है जो धर्मान्तरित होकर मुसलमान बन जाती हैं ...

सूर्यदत्त नेशनल स्कूल, बावधन सीबीएसई का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 100 फीसदी

चित्र
संस्थापक अध्यक्ष सहित गणमान्यों ने दी बधाई पुना :- सूर्यदत्त नेशनल स्कूल, बावधन, सीबीएसई से संबद्ध, पुरस्कार विजेता प्लेग्रुप से  12 वीं कक्षा के स्कूल  ने एक बार फिर शानदार सफलता हासिल की है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं का शत प्रतिशत रिजल्ट आ गया है। दसवीं कक्षा में मास्टर सम्यक कुमार 96.2% स्कूल में टॉपर हैं। स्कूल ने लगातार आठवीं बार बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने प्रत्येक विषय में अधिकतम 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मास्टर आरव सुराना (साइंस स्ट्रीम) बारहवीं कक्षा में 98% अंकों के साथ स्कूल में टॉपर है। स्कूल ने लगातार चौथे वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मास्टर इशान गरुड़ ने 89. 2%, तीसरे मास्टर जीत कांगले ने 89% अंक प्राप्त किए हैं। छात्रों ने प्रत्येक विषय में अधिकतम 99 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बोर्ड परीक्षा में 150 छात्रों में से 49 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्रोफेसर डॉ. संजय बी चोरडिया , संस्थापक अध्यक्ष और अध्यक्ष सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन, सुषमा चोरडिया उपाध्यक्ष और सचिव, स्नेहल नवल...

सफाई के लिए अब “बॅटरी ऑपरेटेड लिटर सॅक्शन मशीन “गोब्ब्लर” (सफाई यंत्र)”

चित्र
सरकार की विशेष निधि से हुआ कार्य भायंदर :- मीरा भायंदर की विधायक गीता भरत जैन के प्रयास से शहर में कई कार्य पूर्ण हुए हैं।उनके विशेष प्रयास से राज्य सरकार के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं के विकास के तहत मीरा भायंदर महानगरपालिकाको बैटरी ऑपरेटेड मोटर सॅक्शन मशीन "गोब्ब्लर" (सफाई मशीन) का लोकार्पण किया गया।  मनपा परिसर में मशीन का उद्घाटन विधायक गीता जैन ने किया।इसे खरीदने के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया है।मनपा के 6 वार्ड समितियों में से प्रत्येक को 2 "सफाई मशीनें" दी जाएगी। इस मशीन को संग्रहण के जरुरतो के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कॉक्रीट से लेकर घास और लकड़ी तक, प्लास्टिक, कागज और एल्यूमीनियम स्क्रैप से लेकर कांच और धातु तक सब कुछ आसानी से उठा लेता है। समारोह में मनपा के आयुक्त दिलीप ढोले, अतिरिक्त आयुक्त अनिकेत मनोरकर, उपायुक्त  रवि पवार, उपायुक्त संजय शिंदे, शहर अभियंता दीपक खांबित, जनसंपर्क अधिकारी राज घरात, ओमप्रकाश गरोडिया, रीटा शाह,  शरद पाटिल, डॉ. सुरेश येवले, अश्विन कसोदरिया,  नारायणन नांबियार, अजय त्रिप...