भायंदर की शिवानी राठौड़ सम्मानित

 बड़ी स्पर्द्धाओं के लिए करेगी तैयारी


भायंदर :- युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) ने दिल्ली में आयोजित Mr & Miss Star India प्रतियोगिता में भायंदर की शिवानी राठौड़ (बाली) के प्रथम आने पर विधायक गीता जैन के हाथों सम्मानित किया।इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, रवि जैन,अशोक गोहिल,फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन उपस्थित थे।शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने उसकी उपलब्धि पर बधाई दी है।

शिवानी मलाड के सराफ कॉलेज की विद्द्यार्थी है।हरनाज,जसबीर कौर से वे बेहद प्रभावित हैं।उन्हें देखने के बाद ही वे प्रेरित हुई और इस फील्ड में आयी।इस स्पर्धा के लिए उनकी मम्मी ने बहुत सपोर्ट किया,और उन्होने पापा को मनाया।जीतकर आने के बाद बधाई लेनेवालों की लाइन लगी थी।वे कहती हैं कि कुछ अलग करने की तमन्ना हमेशा दिल मे थी।शिवानी का कहना हैं कि हर माता पिता अपनी लड़कियों को अब कमजोर नहीं समझे।

ग्लैमरस की दुनिया को लोग अलग नजर से देखते हैं कि प्रश्न के सवाल पर कहती है,माना कि यह दुनिया बहुत अलग है,लेकिन यह आप पर निर्भर है कि आप कैसे हो।कुछ बातों को लेकर में कभी समझौता नही करूंगी।मेरे कुछ एथिक्स है जिससे में कभी पीछे नहीँ हटूंगी। वे कहती हैं कि वे फेमिना आयोजित मिस इंडिया तथा विश्व स्तर की प्रतियोगिता मिस वर्ल्ड,मिस यूनिवर्स की तैयारी करेगी।बॉलीवुड की तरफ रुचि कम है, लेकिन अच्छा मौका मिला तो जरूर सोचेगी। फोरम के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की व सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।