भायंदर में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ' चाय पर चर्चा ' का कार्यक्रम संपन्न

'मातृ गौरव' का आयोजन'


भायंदर।
पिछले तीन दशकों से विभिन्न पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत ' मीरा-भायंदर के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ भायंदर ( पूर्व ) स्थित रेल व्यू इमारत में व्याप्त येवले चाय सेंटर के प्रांगण में अपने आप में अनूठा चाय पर चर्चा कार्यक्रम के आयोजन ' मातृ गौरव ' के संपादक डॉ. व्यास कुमार ने किया था। 

इस मौके पर भायंदर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र पोरवाल ने सामाजिक विषयों पर अपने ओजस्वी विचार रखे। पिछले 27 वर्षों से नियमित प्रकाशित होनेवाली हिंदी मासिक पत्रिका ' मीरा-भायंदर दर्शन ' के प्रकाशक-संपादक वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने शहर की  शैक्षणिक संस्थाओं, शिक्षा विषयक समस्याओं पर कारण और निवारण पहलुओं पर प्रकाश डाला।  हिंदी दैनिक ' नवभारत टाइम्स ' के संवाददाता गुलाब शुक्ला ने मीरा-भायंदर शहर के ' ग्राम-पंचायत कार्यकाल से लेकर नगरपरिषद, महानगरपालिका कार्यकाल अब तक के राजनीतिक संदर्भ से अवगत कराया। सीनियर पत्रकार ओ.पी. सिंह ने  प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया की भूमिका तथा योगदान पर ' अपने विचार रखे।  

मीरा-भायंदर एडिटर एसोसिएशन के महासचिव व क्राइम रिपोर्टर सुभाष पांडेय ने शहर में चल रहे ' आपराधिक गतिविधियों, प्रशासनिक भ्रष्टाचार, राजनीतिक हत्याएं, बड़े व छोटे अपराध तथा उसके ग्राफ पर विश्लेषात्मक, आपराधिक रिकार्ड के आधार पर 'चाय पर चर्चा ' के दौरान अपराध संबंधी मामलों पर टिप्पणी की । कार्यक्रम के अंत में चैनल 707 के पत्रकार अशरफ़ शेख ने सभी के प्रति आभार माना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।