गच्छाधिपति इन्द्रदिन सूरीश्वरजी के जन्म शताब्दी का शंखनाद

बोडेली में विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न


छोटा उदयपुर  (बड़ोदा) :- 
परमार क्षत्रियोंद्धारक,गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन सूरीश्वरजी म.सा.की जन्म स्थली पर उनके पटधर परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा की उपस्थिति में गुरुदेव की जन्म शताब्दी का आगाज हुआ।

जैन आचार्यों की मौजूदगी में बोडेली में धार्मिक स्थलों के लिए 75 लाख रुपये की राशि एकत्रित की गई।वर्धमान जैन आश्रम में परमार क्षत्रिय जन धर्म द्वारा गुरु भगवंतों का जोरदार स्वागत किया गया।संक्रांति समारोह में देशभर से भक्तगण आये थे।इंद्र प्रदेश के गांव गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे।आसपास के संघों में भी आपका जबरदस्त स्वागत हुआ व प्रवचनों में श्रद्धालु उमड़ पड़े।जन्म शताब्दी शुरू होने से गुरु इंद्र प्रदेश के जैन संघों के विकास हेतु दानदाताओं ने दो करोड़ रुपए की घोषणा की।

गच्छाधिपति की प्रेरणा से छांतलावड़ा में नूतन मंदिर का काम शुरू हो गया हैं।झाम्पा व धरोलिया में भी मंदिरों का निर्माण शुरू हो चुका है।इसके निर्माण कार्य मे लगभग 1.5करोड़ रुपए लगेंगे।विविध मंदिरों व 25 पाठशालाओं के लिए बड़ी राशि की घोषणा हुई।बोडेली श्री वर्धमान जैन आश्रम में साध्वीजी के उपाश्रय,धर्मशाला, भोजनशाला के नव निर्माण के लिए 75लाख की राशि एकत्रित करके दी।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।