जनसुविधाओं के सभी काम होंगे जल्द पुरे :- गीता जैन

मीरा भायंदर विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार ने दिए  900 करोड 


भायंदर :-
मीरा भायंदर विकास कार्यों के लिए इस बजट में राज्य सरकार ने 900 करोड रुपये की राशि दी हैं। ज्ञात हो पिछले दो वर्षों में कोविड -19 के चलते अनेक विकास काम नहीं हुए थे परंतु इस समय में स्थानीय विधायक गीता जैन ने अनेक सामजिक कार्य किये थे,और अब उन्होंने स्थानीय विधायक निधि व राज्य सरकार की विशेष निधि से अनेक काम प्रस्तावित किये हैं व निरंतर पत्राचार कर अनेक कामों को मंजूरी दिलायी हैं। 

मीरा-भायंदर मनपा पत्रकार कक्ष में आज पत्रकारों से बात करते हुए जैन ने बताया की सरकार ने शहर के विकास हेतू 900 करोड़ की राशि मंजूर की हैं। उन्होंने बताया की महाराष्ट्र स्वर्ण जयंती नगरोत्थान अंतर्गत सूर्या प्रादेशिक पानी योजना पर आधारित मुख्य जलवाहिनी व वितरण व्यवस्था के लिए 473 करोड़ रुपये दिए हैं। साथ ही महानगर में ट्रैफिक समस्या को कम करने के उद्देश्य से वसई,भायंदर,डोंबिवली,कल्याण,वाशी,ऐरोली,मीठीबंदर (ठाणे) व बेलापुर में जेट्टी निर्माण व अन्य सुविधाओं के लिए वित्तमंत्री अजितदादा पवार ने 330 करोड़ रुपये मजूर किये हैं। भायंदर (वेस्ट) के उत्तान स्थित जंजीरे धारावी किले के सुशोभीकरण के लिए पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने 10 करोड रुपये मंजूर किये हैं। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आश्वस्त किया हैं की जरुरत पडी तो किले के विकास हेतू और निधी की जरुरत पडी तो कमी नहीं आने दी जाएगी। 


जैन ने बताया की मीरा-भायंदर महानगरपालिका हद्द के सुभाषचंद्र बोस मैदान से मूर्धा गांव व उत्तन गांव टप्पा 1 व टप्पा 2 इन दो रास्तों के रुंदीकरण व मजबूतीकरण के लिए भी राशि आवंटित की गयी हैं। इस संबंध में MMRDA व मीरा भायंदर मनपा आयुक्त के साथ संयुक्त बैठक कर हल निकला जाएगा। भायंदर (वेस्ट) स्थित पुलिस स्टेशन ईमारत के लिए निधि के अलावा तीर्थ क्षेत्रों के विकास के लिए पर्यटन योजना के तहत 5 करोड़ रुपये,शहर में सीमेंट कांक्रीट रोड के लिए 5 करोड़ रुपये,भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर सामाजिक योजना अंतर्गत मीरा-भायंदर के दलित बस्तियों के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान हैं। साथ ही विधायक निधि व शासन की विशेष निधि से विविध प्रकल्पों के लिए राशि दी गयी हैं।

मनपा चुनावों पर नजर
जल्द ही मीरा भायंदर महानगरपालिका चुनावों को देखते हुए राज्य सरकार शहर पर मेहरबान हुई हैं।अनेक विकास कार्यों के उद्घाटन और कामों के श्रेय लेने की होड़ भो राजनैतिक पक्षों में देखने मिलेगी।  

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।