हर पल खुशियां बांटना ही है असल जिंदगी - शंकर महादेवन

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 का वार्षिकोत्सव संपन्न  


ठाणे - '
हर पल खुशियां बांटना ही जीवना का प्रमुख व अहम उद्देश्य है, क्योंकि यही असल जिंदगी है ', यहअनमोल शब्द हैं गायक व संगीतकार शंकर महादेवन के। वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोककल्याण के कार्यों में निरंतर सक्रिय संगठन रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3141 व्दारा लोअर परेल स्थित पांच सितारा होटल में आयोजित वार्षिकोत्सव ' ड्रीम डिस्कॉन 2022 ' को संबोधित कर रहे थे।  

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 के गवर्नर डॉ. राजेंद्र अग्रवाल के संयोजन में हुए इस समारोह में शंकर महादेवन ने रोटरी क्लब की बाकायदा सदस्यता ग्रहण की और बताया कि हमारी योजना साल के पूरे 365 दिन जीवन से मायूस-परेशान लोगों के बीच पहुंचकर उनमें खुशियां बांटने की है, कभी किसी वृद्धाश्रम-अनाथाश्रम जाकर तो कभी कैदियों सजायाफ्ता कैदियों के समक्ष गायन की प्रस्तुति करके। अगर इससे उनके जीवन में सकारात्मकता आती है, तो हमारे लिए इससे बढ़कर और है ही क्या ! उन्होंने बताया कि इस योजना पर उनका अपना एनजीओ काम कर रहा है तथा साथ में अन्य समविचारी संगठनों को भी इस मुहिम से जोड़ रहे हैं। 

समारोह के आरंभ में डॉ. राजेंद्र अग्रवाल ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 की विविध रचनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डाला और लोकोन्मुखी कार्यों में लगातार सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता जताई।  इस अवसर पर,मुंबई विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ.सुहास पेडणेकर , मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय और मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. गणपति यादव ने सभी उपस्थितों का मार्गदर्शन किया। संजय पांडेय ने जहां अधिकारों के सीमित दायरे में रहकर पुलिस व्दारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने का भरसक प्रयास किए जाने का संकल्प दोहराया, वहीं डॉ. गणपति यादव ने केमिस्ट्री की कई नायाब गहराइयां समझाते हुए भविष्य में हाइड्रोजन वायु की अहम उपयोगिता बताई। 

कार्यक्रम में मशहूर फैशन डिजाइनर शायना एनसी के नेतृत्व में फैशन शो भी हुआ, जिसमें कई नामी मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक कर उनके डिजाइन किए बेहतरीन कलात्मक परिधान प्रदर्शित किए।समारोह में रोटेरियन सुमन अग्रवाल सहित रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 के अंतर्गत आनेवाले विविध क्लबों के प्रेसिडेंट, पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।