महाप्रबंधक ने पश्चिम रेलवे के पुरस्‍कार विजेताओं को राष्‍ट्रीय रेल पुरस्कार प्रदान किये

पश्चिम रेलवे के सात कर्मचारी 


मुंबई :- 
पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में 16 मार्च, 2022 को आयोजित एक समारोह में 66 वें राष्‍ट्रीय रेल पुरस्कार 2021 के लिए चुने गए पश्चिम रेलवे के 7 पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय रेल पुरस्कार प्रदान किये। इस पुरस्कार में एक पदक, योग्‍यता प्रमाण-पत्र एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।

यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पश्चिम रेलवे के सात अधिकारी एवं कर्मचारी हैं - रतलाम मंडल के ट्रैक मेंटेनर गंगा बिशन मीणा, मुंबई मंडल के सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर/सी एंड डब्ल्यू रूपेश कुमार जैन, मोटरमैन/चर्चगेट प्रमोद सारंगी, मुंबई मंडल के सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर सुरेंद्रनाथ द्विवेदी, निरीक्षक/आरपीएफ नरेंद्र यादव, पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर और जगजीवन राम अस्पताल, मुंबई सेंट्रल के वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. योगानंद वी. पाटिल। महाप्रबंधक लाहोटी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की, जिसके परिणामस्वरूप उनके द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य-निष्‍पादन किया गया। उन्होंने सभी रेल कर्मचारियों को भविष्य में अपने अच्छे कामों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।