संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी का मध्यप्रदेश में भव्य प्रवेश

चित्र
राजकुमार दिव्यराज सिंह ने की अगवानी रतलाम: - मालवा को पावन करने पधारे गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज आदि ठाणा 30 मार्च 2022 को शाम के समय विहार करके सैलाना पधारे । श्रीसंघ द्वारा गुरुदेव की अगवानी की गई । संघ के उत्साही युवक तथा महीदपुर से भी अंकुर आंचलिया आदि गुरुभक्तों ने शाम का पूरा विहार गुरुदेव के साथ चल कर करवाया । सैलाना में सर्वप्रथम गुरुदेव राजमहल में पधारे । सैलाना नरेश विक्रम सिंह की धर्मपत्नी रानी साहिबा व सुपुत्र दिव्यराज सिंह ने मुख्य द्वार पर गुरुदेव का स्वागत किया और महल में पधारने का निवेदन किया । महल में गुरुदेव से आशीर्वाद तथा मंगलीक ग्रहण करके उन्होंने धन्यता की अनुभूति की । आकाश मार्ग से उड़ाकर लाये गए जिनालय के दर्शन सैलाना में बहुत वर्ष पूर्व यति जी द्वारा आकाश से मंत्रबल द्वारा जो जिनालय लाया गया था उस श्री आदिनाथ बड़ा जिनालय में गच्छाधिपति आचार्य भगवन्त ने दर्शन वन्दन किये । इसके साथ छोटे जिनालय में श्री मुनिसुव्रत स्वामी भगवान के दर्शन किये । रात्रि स्थिरता के बाद सुबह गुरुदेव ने सेमलिया तीर्थ की ओर विहार किया ।

भायंदर की शिवानी राठौड़ सम्मानित

चित्र
  बड़ी स्पर्द्धाओं के लिए करेगी तैयारी भायंदर :- युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) ने दिल्ली में आयोजित Mr & Miss Star India प्रतियोगिता में भायंदर की शिवानी राठौड़ (बाली) के प्रथम आने पर विधायक गीता जैन के हाथों सम्मानित किया।इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, रवि जैन,अशोक गोहिल,फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन उपस्थित थे।शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने उसकी उपलब्धि पर बधाई दी है। शिवानी मलाड के सराफ कॉलेज की विद्द्यार्थी है।हरनाज,जसबीर कौर से वे बेहद प्रभावित हैं।उन्हें देखने के बाद ही वे प्रेरित हुई और इस फील्ड में आयी।इस स्पर्धा के लिए उनकी मम्मी ने बहुत सपोर्ट किया,और उन्होने पापा को मनाया।जीतकर आने के बाद बधाई लेनेवालों की लाइन लगी थी।वे कहती हैं कि कुछ अलग करने की तमन्ना हमेशा दिल मे थी।शिवानी का कहना हैं कि हर माता पिता अपनी लड़कियों को अब कमजोर नहीं समझे। ग्लैमरस की दुनिया को लोग अलग नजर से देखते हैं कि प्रश्न के सवाल पर कहती है,माना कि यह दुनिया बहुत अलग है,लेकिन यह आप पर निर्भर है कि आप कैसे हो।कुछ बातों को लेकर में कभी समझौता नही करूंगी।मेरे कुछ एथिक्स है जिससे में कभी पीछे नहीँ हट...

पुना एवं जयपुर (वाया वसई रोड) के बीच एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

चित्र
सभी नियमों का पालन करें मुंबई :- यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए एक साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुना और जयपुर के बीच वाया वसई रोड चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: ट्रेन संख्या 01401/02 पुणे-जयपुर-पुना एसी सुपरफास्ट साप्‍ताहिक स्पेशल (20 फेरे) ट्रेन संख्या 01401 पुणे-जयपुर एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 12 अप्रैल, 2022 से 14 जून, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन पुणे से 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.10 बजे जयपुर पहुंचेंगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01402 जयपुर-पुना एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 13 अप्रैल, 2022 से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन जयपुर से 00.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.35 बजे पुना पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसोर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर कोच ...

पश्चिम रेलवे चलाएगी बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल ट्रेन

चित्र
  स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर मुंबई :- यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं बाड़मेर के बीच विशेष किराये पर ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्‍नानुसार है:- ● ट्रेन संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्‍ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [24 फेरे] ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 अप्रैल, 2022 से 17 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बाड़मेर से 21.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल, 2022 से 18 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीन...

भायंदर में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ' चाय पर चर्चा ' का कार्यक्रम संपन्न

चित्र
' मातृ गौरव' का आयोजन' भायंदर। पिछले तीन दशकों से विभिन्न पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत ' मीरा-भायंदर के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ भायंदर ( पूर्व ) स्थित रेल व्यू इमारत में व्याप्त येवले चाय सेंटर के प्रांगण में अपने आप में अनूठा चाय पर चर्चा कार्यक्रम के आयोजन ' मातृ गौरव ' के संपादक डॉ. व्यास कुमार ने किया था।  इस मौके पर भायंदर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र पोरवाल ने सामाजिक विषयों पर अपने ओजस्वी विचार रखे। पिछले 27 वर्षों से नियमित प्रकाशित होनेवाली हिंदी मासिक पत्रिका ' मीरा-भायंदर दर्शन ' के प्रकाशक-संपादक वेदप्रकाश श्रीवास्तव ने शहर की  शैक्षणिक संस्थाओं, शिक्षा विषयक समस्याओं पर कारण और निवारण पहलुओं पर प्रकाश डाला।  हिंदी दैनिक ' नवभारत टाइम्स ' के संवाददाता गुलाब शुक्ला ने मीरा-भायंदर शहर के ' ग्राम-पंचायत कार्यकाल से लेकर नगरपरिषद, महानगरपालिका कार्यकाल अब तक के राजनीतिक संदर्भ से अवगत कराया। सीनियर पत्रकार ओ.पी. सिंह ने  प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया की भूमिका तथा योगदान पर ' अपने व...

मीरा भाईंदर शहर में पहली बार कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन का आयोजन संपन्न

चित्र
2 मिनट में भीतरी एनर्जी महसूस की लोगो ने भायंदर :- मीरा भाईंदर शहर में पहली बार कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन का आयोजन किया गया। इसका आयोजन बिज़नेस हब ऑफ इंडिया व जीसीएस फाउंडेशन की और से  जीसीएस बैंक्वेट हॉल, में भायंदर (वेस्ट) में किया गया । यह कार्यक्रम एक घंटा चला। विश्व स्तर पर इसे लेकर काम कर रहे नाथ हीलिंग के अमित वर्मा ने बताया कि कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन आपने पहले नहीं किया होगा। उन्होंने कहा कि इसे करने के बाद 2 मिनट के भीतर ऊर्जा को महसूस करें और शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाएं। हमारा शरीर कोशिकाओं से बना है और कोशिकाओं को पोषण की आवश्यकता होती है। वर्मा ने बताया कि हम जो कुछ भी खाते हैं वह ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है,और यह ऊर्जा शारीरिक या मानसिक कार्य करने में मदद करती है। आधुनिक जीवन शैली में हमें जितनी ऊर्जा प्राप्त होती है, वह बहुत कम होती है, ब्रह्मांडीय ऊर्जा ध्यान के द्वारा हम उसकी पूर्ति कर सकते हैं और अपनी कोशिकाओं का पोषण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान करने से तनाव को कम करें,, हृदय रोग से बचें क्रोध पर नियंत्रण,बेहतर नींद, चिंता को नियंत्रि...

प्यासे को पानी पिलाना मंदिर बनाने से कम नही :- गणि डॉ राजेंद्रविजय

चित्र
 युथ फोरम द्वारा 'निर्मला जलधारा' प्याऊ शुरू भायंदर :- प्यासे को पानी पिलाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा हैं।किसी को पानी पिलाना मंदिर बनाने जितना पुण्योपार्जन करता हैं।किसी प्यासे को पानी पिलाना भगवान के मंदिर का निर्माण करने जैसा है।इस कार्य की जितनी प्रशंसा कम है।  उपरोक्त विचार सुखी परिवार फाउंडेशन के संस्थापक गणि डॉ राजेंद्रविजयजी म.सा. ने व्यक्त किये. गणिवर्य भायंदर(वेस्ट) में नारायण नगर के महाराणा प्रताप गार्डन में युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) संचालित निर्मला जलधारा' के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।.उन्होंने फोरम के पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी व आगे भी समाजउपयोगी कार्यों के लिए आशीर्वाद दिया।  फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आयुक्त दिलीप ढोले  का व मनपा प्रशासन का आभार व्यक्त किया व कहा कि आगे भी इसी तरह सामाजिक धार्मिक काम करते रहेंगे. फोरम के उपाध्यक्ष अतुल गोयल व कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला ने कहा कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के तहत आगे भी काम चालू रहेंग।संपूर्ण प्याऊ का नुतनिकरण श्रीमती लज्जा खुशीराम कुरसेजा की स्मृति में अवर लेडी ऑफ वेल...

गोडवाड़ में पर्यटन विकास के लिए मुख्यमंत्री गहलोत की नई पहल

चित्र
बाली फोर्ट, जवाई लेपर्ट ज़ोन, सोनाणा खेतलाजी, अचलगढ़, भैरू तारक धाम व जालोर फोर्ट के लिए 22 करोड़ स्वीकृत -विशेष संवादताता- जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गोडवाड़ इलाके से विशेष लगाव रहा है, इसी कारण यहां के पर्यटन विकास पर उनका विशेष ध्यान है। गहलोत ने गोडवाड़ के पर्यटन विकास की कोशिश को आगे बढ़ाने के लिए पहले चरण में 22 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को स्वीकृती दी है।  राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के जरिए गोड़वाड़ के विकास की योजना को कार्यान्वित किया जाना है। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया है। राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत ने आरटीडीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के जरिए गोड़वाड़ के पर्यटन का विकास का अपना सपना पूरा करने की पहल की है। गोड़वाड़ को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने के बारे में सांसद नीरज डांगी ने कहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत की इस विशेष पहल से देश दुनिया के नक्शे पर जब गोड़वाड़ की हैसियत बढ़ेगी, यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे एवं  वृहत्तर विकास ...

गच्छाधिपति इन्द्रदिन सूरीश्वरजी के जन्म शताब्दी का शंखनाद

चित्र
बोडेली में विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न छोटा उदयपुर  (बड़ोदा) :-  परमार क्षत्रियोंद्धारक,गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन सूरीश्वरजी म.सा.की जन्म स्थली पर उनके पटधर परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा की उपस्थिति में गुरुदेव की जन्म शताब्दी का आगाज हुआ। जैन आचार्यों की मौजूदगी में बोडेली में धार्मिक स्थलों के लिए 75 लाख रुपये की राशि एकत्रित की गई।वर्धमान जैन आश्रम में परमार क्षत्रिय जन धर्म द्वारा गुरु भगवंतों का जोरदार स्वागत किया गया।संक्रांति समारोह में देशभर से भक्तगण आये थे।इंद्र प्रदेश के गांव गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए थे।आसपास के संघों में भी आपका जबरदस्त स्वागत हुआ व प्रवचनों में श्रद्धालु उमड़ पड़े।जन्म शताब्दी शुरू होने से गुरु इंद्र प्रदेश के जैन संघों के विकास हेतु दानदाताओं ने दो करोड़ रुपए की घोषणा की। गच्छाधिपति की प्रेरणा से छांतलावड़ा में नूतन मंदिर का काम शुरू हो गया हैं।झाम्पा व धरोलिया में भी मंदिरों का निर्माण शुरू हो चुका है।इसके निर्माण कार्य मे लगभग 1.5करोड़ रुपए लगेंगे।विविध मंदिरों व 25 पाठशालाओं के लिए बड़ी राशि क...

हर पल खुशियां बांटना ही है असल जिंदगी - शंकर महादेवन

चित्र
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 का वार्षिकोत्सव संपन्न   ठाणे - ' हर पल खुशियां बांटना ही जीवना का प्रमुख व अहम उद्देश्य है, क्योंकि यही असल जिंदगी है ', यहअनमोल शब्द हैं गायक व संगीतकार शंकर महादेवन के। वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोककल्याण के कार्यों में निरंतर सक्रिय संगठन रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3141 व्दारा लोअर परेल स्थित पांच सितारा होटल में आयोजित वार्षिकोत्सव ' ड्रीम डिस्कॉन 2022 ' को संबोधित कर रहे थे।   रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 के गवर्नर डॉ. राजेंद्र अग्रवाल के संयोजन में हुए इस समारोह में शंकर महादेवन ने रोटरी क्लब की बाकायदा सदस्यता ग्रहण की और बताया कि हमारी योजना साल के पूरे 365 दिन जीवन से मायूस-परेशान लोगों के बीच पहुंचकर उनमें खुशियां बांटने की है, कभी किसी वृद्धाश्रम-अनाथाश्रम जाकर तो कभी कैदियों सजायाफ्ता कैदियों के समक्ष गायन की प्रस्तुति करके। अगर इससे उनके जीवन में सकारात्मकता आती है, तो हमारे लिए इससे बढ़कर और है ही क्या ! उन्होंने बताया कि इस योजना पर उनका अपना एनजीओ काम कर रहा है तथा साथ में अन्य समविचारी संगठनों को भी इस मुहिम से जोड़...

गच्छाधिपति आचार्य अभयदेव सूरीश्वरजी का बायपास ऑपरेशन सफल

चित्र
दर्शन वंदन का आग्रह ना रखे ,नवकार महामंत्र जाप करते रहे पूना :- तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक ,पालीताणा व शंखेश्वर तीर्थ विकास प्रेरक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा का बायपास सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आचार्य श्री मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा.ने बताया कि पूना हॉस्पिटल में  सुबह 7.30 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले गए,जंहा विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में ऑपरेशन 4 घंटे तक चला। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुदेव शाता में हैऔर उन्हें I.C.U. में  रखा गया है जंहा डॉक्टर निगरानी रखे हुए है।पूना हॉस्पिटल के चैयरमेन , ट्रस्टी एवं डॉक्टरी टीम के साथ पूना के श्री संघो एवं गुरुभक्तों की हाजरी है। और खूब सुंदर सेवा वैयावच्च कर रही है।  विशेष पूज्यश्री के स्वास्थ्य की सुखकारी हेतुं सिर्फ भारत ही नही विश्व के अनेक स्थानों पर गुरुभक्तों ने सामूहिक एवं व्यक्तिगत आयंबिल तप, श्री नवकार मंत्र आदि जाप, आराधना साधना आदि खूब विशाल संख्या में कर के जो सूक्ष्म की ताकत का वातावरण निर्माण किया है उसी के बल से शासन देवो के आशीर्वाद से पूज्य श्री की बायपास स...

श्री सांडेराव जैन संघ के चुनाव संपन्न

चित्र
महेंद्र कैरिंग अध्यक्ष निर्वाचित मुंबई :- श्री शांतिनाथजी जैन मंदि,सांडेराव ट्रस्ट के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए, जिसमें महेंद्र कैरिंग को अध्यक्ष चुना गया है।चुनाव शांतिपूर्ण रूप से हुए। श्री गोडवाड ओसवाल भवन ,पांजरापोल में चुनाव अधिकार पारस धोका चंदनमल धोका, नरेन्द्रभाई  की उपस्थिति में संपन्न हुए। मतगणना के लिए भरत मेहता,  मनीश दोशी, सोहनजी ca, भरत चौपड़ा को नियुक्त किया गया था ।शांतिपूर्ण चुनाव के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर संघ के विकास के लिए कार्य करेंगे।अध्यक्ष चुनने के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।  

हम सच्चे हैं या नहीं ? पहचानें !! -

चित्र
ईमानदार होना ही सच्चा होना है आगमवेत्ता साध्वी वैभव  श्रीजी 'आत्मा' ऐ सा कभी कभी होता है कि हम अपने आप के साथ पूरे ईमानदार होते हैं। ईमानदार होना ही सच्चा होना है। सच्चे होने का मतलब मात्र सच बोलने से ही नहीं है। वस्तुस्थिति का यथार्थ चित्रण करने की क्षमता भी सत्य होने की निशानी नहीं है। ना ही सत्य होने का मतलब कोई स्पष्ट वक्ता या उपदेशक हो जाना है। हम सच्चे व ईमानदार तब होते हैं, जब हमारे भीतर और हमारे द्वारा संपादित हो रहे प्रत्येक क्रियाकलाप में एकलयता हो। एकतानता हो। अगर हमारा होनापन हमारे क्रिया व्यवहार में पूर्णता से मौजूद नहीं है तो सच्चे कैसे हो सकते हैं ? अक्सर हम वैचारिक धरातल पर बहुत भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी जी रहे होते हैं। शरीर तो अपनी नीयत सीमाओं में क्रम से गति करता जाता है किन्तु मन बेतरतीब हो जाता है। कभी कुछ तो कभी कुछ सोचे चला कुछ जाता है। उसकी सोच बेलगाम घोड़े की भाँति हो जाती है, जो अपने सवार को भी गिरा जाती है। ऐसे में जो ईमानदार, सत्यनिष्ठ इंसान है, वह इस भाग-दौड़ भरे मन की ऊहापोह को, उसकी जटिल कार्यप्रणाली को समझता जाता है किन्तु अपने खण्डित विचारों को सत्य ...

जैन साधु साध्वियों के चातुर्मास तय

चित्र
  नाडोल में हर्षप्रभा श्रीजी का चातुर्मास मुंबई :- जैन साधु साध्वियों के वर्ष 2022 के चातुर्मास तय होने शुरू हो गए है। इसी के तहत प्रशांत रस महोदधि परम पूज्य आचार्य श्री महेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. के शिष्यरत्न कविरत्न प्रवर्तक मुनिवर्य श्री   मणिप्रभ विजयजी म. सा.  अष्टापदजी तीर्थ रानी मे होगा।                  नाडोल जैन संघ के राजेंद्र मरलेचा ने बताया कि नीति सूरीश्वरजी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री हेमप्रभसूरीश्वरजी म. सा. की आज्ञानुवर्ति गोङवाङ दीपिका-शासन ज्योति- महातपिस्वनी परम पूज्य साध्वी श्री ललितप्रभा श्रीजी म. सा. (लहेरा. म.सा.) की सुशिष्या साध्वी  श्री   हर्षप्रभाश्रीजी म.  सा., श्री शुद्धात्मरसा श्रीजी,श्री चिन्मयरसा श्रीजी आदि ठाणा ३  ने वर्ष 2022 का चातुर्मास सुमेरपुर जैन संघ मै आयोजित कार्यक्रम में  श्री नाडोल जैन संघ मे   करने की स्वीकृति प्रदान की। मरलेचा ने बताया कि इस अवसर पर  (लगभग 35 सदस्य)नाडोल जैन संघ ट्रस्ट मंडल एवम महानुभाव उपस्थित थे। महानुभा...

तेरापंथ धर्मसंघ की विशिष्ट विभूति थीं साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा: आचार्य महाश्रमण

चित्र
तेरापंथ धर्मसंघ की शासनमाता महाश्रमणी की आयोजित हुई स्मृति सभा  - दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व विधानसभाध्यक्ष सहित जुटे कई विशिष्ट गणमान्य  -आचार्यश्री सहित चतुर्विध धर्मसंघ ने खड़े होकर दी आध्यात्मिक श्रद्धांजलि   छत्तरपुर (दिल्ली) :- जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ की विशिष्ट विभूति, शासनमाता, असाधारण साध्वीप्रमुखा साध्वी कनकप्रभाजी की स्मृति सभा का आयोजन अध्यात्म साधना केन्द्र के वर्धमान समवसरण में रविवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में हुआ। शासनमाता की स्मृति सभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया तथा दिल्ली विधानसभाध्यक्ष रामविलास गोयल सहित अनेकानेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति के अलावा सम्पूर्ण तेरापंथ धर्मसंघ उपस्थित था। अध्यात्म साधना केन्द्र परिसर का भव्य वर्धमान समवसरण परिसर आज कार्यक्रम के प्रारम्भ होने से पूर्व ही जनाकीर्ण हो गया था। सम्पूर्ण तेरापंथ धर्मसंघ आज कई राजनैतिक गणमान्यों की भी उपस्थिति थी। संतवृंद, साध्वीवृंद, समणीवृंद तथा मुमुक्षु बहनों की मौजूदगी आज की विशिष्टता को दर्शा रहा था। न...

जिंदगी पर बढ़ रहा है खतरा, मुंबई के पर्यावरण पर बुरा असर

चित्र
समुद्र का जलस्तर बढ़ने से पानी में डूबा हुआ दिखेगा शहर – ज्योति मुणोत दे श की आर्थिक राजधानी मुंबई का पर्यावरण आनेवाले कुछ सालों में ज्यादा खतरनाक हो जाएगा। बारिश का पानी हर साल मुंबईवालों के जीवन पर खतरा बनता है, लेकिन ग्लोबल वॉर्मिग की वजह से लगातार बढ़ रही गर्मी भी इस साल और भीषण होगी। गोड़वाड़ इलाके में पर्यावरण संरक्षण पर काम कर रही ज्योति मुणोत के अनुसार आनेवाले कुछ सालों में जनजीवन पर खतरे के मामले में  मुंबई ज्यादा खतरनाक शहर होगा और पर्यावरण की दृष्टि से बेहद संवेदनशील भी। मुणोत ने ग्लोबल वॉर्मिग की वजह से कुछ साल बाद मुंबई के पानी में डूबने का खतरा भी जताया है।  मुंबई में औद्योगिक इकाइयां व उत्पादन घटने से इंडस्ट्रियल व केमिकल प्रदूषण पहले के कम होने की जानकारी देते हुए पर्यावरणसेवी मुणोत ने कहा कि मुंबई में बेहद गंदगी की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी पर खतरा पहले से ज्यादा बढ़ा है।  कचरा, गंदगी, सीवरेज, प्रदूषित पानी के कारण खानपान के पौष्टिक तत्वों पर पर्यावरण का खतरा बढ़ता जा रहा है। झोपड़पट्टियों में पीने के पानी पर ज्यादा खतरा है क्योंकि वहां पर लोगों को गंदा प...

कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन से 2 मिनट में भीतरी एनर्जी महसूस करें

चित्र
  मीरा  भाईंदर शहर में पहली बार आयोजन भायंदर :- मीरा भाईंदर शहर में पहली बार कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन का आयोजन किया गया हैं। इसका आयोजन बिज़नेस हब ऑफ इंडिया व गईसीएस फाउंडेशन की और से गुरुवार 24 मार्च को सुबह 8.30 से  जीसीएस बैंक्वेट हॉल, पहली मंजिल, अरिहंत दर्शन, फ्लाईओवर के पास, आईडीबीआई बैंक के ऊपर, भायंदर (वेस्ट) में किया गया हैं। यह कार्यक्रम एक घंटा चलेगा। विश्व स्तर पर इसे लेकर काम कर रहे नाथ हीलिंग के अमित वर्मा ने बताया कि कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन आपने पहले नहीं किया होगा। उन्होंने कहा कि इसे करने के बाद 2 मिनट के भीतर ऊर्जा को महसूस करें और शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाएं। हमारा शरीर कोशिकाओं से बना है और कोशिकाओं को पोषण की आवश्यकता होती है। वर्मा ने बताया कि हम जो कुछ भी खाते हैं वह ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है,और यह ऊर्जा शारीरिक या मानसिक कार्य करने में मदद करती है। आधुनिक जीवन शैली में हमें जितनी ऊर्जा प्राप्त होती है, वह बहुत कम होती है, ब्रह्मांडीय ऊर्जा ध्यान के द्वारा हम उसकी पूर्ति कर सकते हैं और अपनी कोशिकाओं का पोषण कर सक...

निशुल्क नेत्र व डायबिटीज चिकित्सा रविवार को

चित्र
  अल्प  दरों में मोतियाबिंदु ऑपरेशन भायंदर- सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), सामान्य जन पार्टी,छत्रपति चैरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं. शिविर में नेत्र की जांच की जाएगी. डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का मोतिया बिंदु ऑपरेशन अल्प दरों पर किया जायेगा. साथ ही साथ गेलेक्सी हॉस्पिटल द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर जांच की जाएगी।  शिविर के आयोजक राजन भोसले ने बताया की शिविर रविवार 20 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक भायंदर (वेस्ट) स्थित शांति नगर 60 फ़ीट रॉड पर होगा। शिविर में इंफीगो ऑय केअर हॉस्पिटल सेवाएं देगा। फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने ने लोगों से लाभ लेने की अपील की है। विशेष सहयोगी व मीडिया पार्टनर शताब्दी गौरव, सूरजप्रकाश व उज्जवल भारत न्यूज़ चैनल हैं।   शिविर में महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना की जानकारी दी जायेगी।अधिक जानकारी के लिए  8208987717 पर संपर्क करें।

साधविप्रमुखा श्री कनकप्रभा श्रीजी का निधन

चित्र
  साध्वीजी के निधन से एक युग का अंत नई दिल्ली :- तेरापंथ महानायक परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञनुवर्तिनी शासन माता साध्वी प्रमुखा पूज्य साध्वी श्री कनकप्रभा श्रीजी म.सा. का दिल्ली में निधन हो गया। आचार्य श्री ने पांच दिन आध्यात्मिक अनुष्ठान की घोषणा की हैं। आपके निधन एक युग का अंत हैं।आपने शासन को दी सेवाओं व कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। साध्वीजी का निधन जिनशासन के लिए बहुत बड़ी क्षति हैं। शत शत नमन 🙏🙏🙏🙏🙏 शांति वल्लभ टाइम्स परिवार

पश्चिम रेलवे द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 835 टाइम टेबल्‍ड पार्सल रेकों का परिचालन

चित्र
  पार्सल ट्रेनों से 114 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्‍व अर्जित मुंबई : - पश्चिम रेलवे द्वारा अत्यावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जारी रखने के लिए देश भर में गुड्स और पार्सल विशेष ट्रेनों का लगातार परिचालन किया जा‌ रहा है। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे द्वारा अत्यावश्यक वस्तुओं को देश के विभिन्न भागों में पहुंचाने के लिए 1 अप्रैल, 2021 से 14 मार्च, 2022 तक 835 पार्सल ट्रेनें चलाई गई हैं। इस अवधि के दौरान इन मालगाड़ियों में 83.29 मिलियन टन लदान‌ किया गया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 76.65 मिलियन टन लदान की तुलना में लगभग 9% अधिक है। इसके परिणामस्वरूप कुल 10,293 करोड़ रुपये से अधिक का माल राजस्व प्राप्त हुआ है। पश्चिम रेलवे की मंडल बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों (BDUs) की गहन मॉनिटरिंग के फलस्वरूप न केवल पार्सल यातायात में सुधार हुआ है बल्कि नए यातायात के रूप में बेहतर माल ढुलाई के अवसर भी प्राप्त हुए हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में पश्चिम रेलवे ने प्रारंभिक राजस्व में 13,000 करोड़ रुपये के आँकड़े की एक बड़ी उपलब्धि को पार कर लिया है।  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी...

महाप्रबंधक ने पश्चिम रेलवे के पुरस्‍कार विजेताओं को राष्‍ट्रीय रेल पुरस्कार प्रदान किये

चित्र
पश्चिम रेलवे के सात कर्मचारी  मुंबई :-  पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में 16 मार्च, 2022 को आयोजित एक समारोह में 66 वें राष्‍ट्रीय रेल पुरस्कार 2021 के लिए चुने गए पश्चिम रेलवे के 7 पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय रेल पुरस्कार प्रदान किये। इस पुरस्कार में एक पदक, योग्‍यता प्रमाण-पत्र एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है। यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाले पश्चिम रेलवे के सात अधिकारी एवं कर्मचारी हैं - रतलाम मंडल के ट्रैक मेंटेनर गंगा बिशन मीणा, मुंबई मंडल के सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर/सी एंड डब्ल्यू रूपेश कुमार जैन, मोटरमैन/चर्चगेट प्रमोद सारंगी, मुंबई मंडल के सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर सुरेंद्रनाथ द्विवेदी, निरीक्षक/आरपीएफ नरेंद्र यादव, पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर और जगजीवन राम अस्पताल, मुंबई सेंट्रल के वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. योगानंद वी. पाटिल। महाप्रबंधक लाहोटी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और का...

जनसुविधाओं के सभी काम होंगे जल्द पुरे :- गीता जैन

चित्र
मीरा भायंदर विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार ने दिए  900 करोड  भायंदर :- मीरा भायंदर विकास कार्यों के लिए इस बजट में राज्य सरकार ने 900 करोड रुपये की राशि दी हैं। ज्ञात हो पिछले दो वर्षों में कोविड -19 के चलते अनेक विकास काम नहीं हुए थे परंतु इस समय में स्थानीय विधायक गीता जैन ने अनेक सामजिक कार्य किये थे,और अब उन्होंने स्थानीय विधायक निधि व राज्य सरकार की विशेष निधि से अनेक काम प्रस्तावित किये हैं व निरंतर पत्राचार कर अनेक कामों को मंजूरी दिलायी हैं।  मीरा-भायंदर मनपा पत्रकार कक्ष में आज पत्रकारों से बात करते हुए जैन ने बताया की सरकार ने शहर के विकास हेतू 900 करोड़ की राशि मंजूर की हैं। उन्होंने बताया की महाराष्ट्र स्वर्ण जयंती नगरोत्थान अंतर्गत सूर्या प्रादेशिक पानी योजना पर आधारित मुख्य जलवाहिनी व वितरण व्यवस्था के लिए 473 करोड़ रुपये दिए हैं। साथ ही महानगर में ट्रैफिक समस्या को कम करने के उद्देश्य से वसई,भायंदर,डोंबिवली,कल्याण,वाशी,ऐरोली,मीठीबंदर (ठाणे) व बेलापुर में जेट्टी निर्माण व अन्य सुविधाओं के लिए वित्तमंत्री अजितदादा पवार ने 330 करोड़ रुपये मजूर क...

प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिये नहीं छोड़ेंगे कोई कोर-कसर :- शिवराज सिंह चौहान

चित्र
  पी.एम. आवास योजना में "सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट" का कराहल में किया शुभारंभ 19 हजार से अधिक सहरिया परिवार को मिली आवास की सौगात भोपाल :-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में गरीबों के सम्मान और कल्याण के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। गरीबों के हित में सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में श्योपुर जिले के जनजातीय विकासखण्ड कराहल में प्रधानमंत्री आवास योजना में "सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट" का शुभारंभ किया गया है। इस प्रोजेक्ट में सहरिया समाज के 19 हज़ार 166 हितग्राहियों को 260 करोड़ रूपये के आवास स्वीकृत हुए हैं। मुख्यमंत्री चौहान कराहल में सहरिया विशेष प्रोजेक्ट के शुभारंभ और 150 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने गिर गाय नस्ल सुधार परियोजना का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में "सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट" अद्भुत योजना है। आ...

पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस बहाल

चित्र
09193/94  सूरत - मडगांव  विशेष ट्रेन में सात अतिरिक्त डिब्बे   09005/09006   बांद्रा  टर्मिनस - भावनगर  सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को अंधेरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव मुंबई :- यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 12267/12268 मुंबई सेंट्रल-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (पूर्णत: आरक्षित ट्रेन) को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त संख्‍या को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09193/94 सूरत-मडगांव स्पेशल ट्रेन में सात अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: •  ट्रेन संख्‍या 12267/12268 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन (प्रतिदिन) ट्रेन संख्या 12267 मुंबई सेंट्रल - हापा दुरंतो एक्सप्रेस प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 23:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:45 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रे...

निशुल्क नेत्र व डायबिटीज चिकित्सा शिविर संपन्न

चित्र
 81   से ज्यादा मरीज लाभान्वित,13 मोतियाबिंद ऑपरेशन युथ फोरम,शताब्दी गौरव,ब्लेस्ड फ़ॉर एवर का आयोजन भक्तिवेदांत व गेलेक्सी हॉस्पिटल ने दी सेवाएं भायंदर : -  दृष्टि' वीजन फ़ॉर ऑल और 'स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत' अभियान कार्यक्रम के तहत सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), ब्लेस्ड फॉर एवर,शताब्दी गौरव के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र जांच व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया. फोरम के महासचिव अतुल गोयल व पीआरओ विष्णु पारीक  ने बताया की भायंदर (वेस्ट) के संगीता कॉम्प्लेक्स में इसका आयोजन अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाई स्कूल की संस्थापिका निर्मला माखीजा के सौजन्य से किया गया। शिविर में 81 से ज्यादा लोगों की नेत्र जांच व 13 लोगों को भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। डायबिटीज,ब्लड प्रेसर जांच गेलेक्सी हॉस्पिटल की और से की गई।81 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए। फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन व निर्मला माखीजा शिविर में कविता किशला, अमोल पाटिल,चंद्रकांत मिश्रा,आनं...

पश्चिम रेलवे पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

चित्र
  महिला दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिम रेलवे पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन मुंबई :- पश्चिम रेलवे ने 8 मार्च, 2022 को चर्चगेट स्थित अपने मुख्यालय और सभी मंडल कार्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर के अनुरूप एवं इसे और अधिक विशेष बनाने के लिए पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार लाहोटी ने पश्चिम रेलवे की सुश्री रुचिता विनेरकर को सम्मानित किया, जो मिस्र के काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय महिला टीम का हिस्सा थीं और जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे हमेशा अपनी सम्मानित महिला यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ महिला शक्तिकरण की दिशा में अग्रणी रहा है। पश्चिम रेलवे की कई महिला कर्मचारियों ने नौकरियों को लेकर अपने लिए एक खास जगह बनाई है, विशेषकर उनमें जिन्हें कभी पुरुषों के वर्चस्व वाली माना जाता था। इस दिन को महिला कर्मचारियों के लिए यादगार और ख...

पश्चिम रेलवे द्वारा स्वास्थ्य पर जागरूकता संगोष्ठी के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

चित्र
महिला  कल्याण संगठन का कार्यक्रम  मुंबई :-  पश्चिम रेलवे पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा उत्सव हॉल, बधवार पार्क, मुंबई में पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्‍यक्षा मीनू लाहोटी के मुख्‍य आतिथ्‍य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संगठन की पदाधिकारियों और सदस्‍याओं के साथ-साथ पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ डॉक्टरों ने भाग लिया।  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया और पश्चिम रेलवे के डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा महिला स्वास्थ्य पर सेमिनार आयोजित किये गये। इस अवसर पर लाहोटी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम “ Break the Bias - Gender equality today for a sustainable tomorrow ” है। उन्‍होंने कहा कि सभी क्षेत्रों और व्यवसायों में मह...

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

चित्र
मुंबई :-   पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया खंड के बलिया-सहतवार स्टेशनों के दोहरीकरण के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त/डायवर्ट रहेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- निरस्‍त ट्रेनें : 1. 14 मार्च, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल 2. 16 मार्च, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल 3. 13 मार्च, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस   डायवर्टेड ट्रेनें : 1. 11, 13 एवं 16 मार्च, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा    साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मऊ-भटनी-छपरा के रास्‍ते चलेगी।  2. 12, 14 एवं 16 मार्च, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद    साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-भटनी-मऊ के रास्‍ते चलेगी।  

पश्चिम रेलवे ने आरपीएफ शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चित्र
पश्चिम रेलवे के 11 शहीदों के परिवार के सदस्यों को आमंत्रण  मुंबई :-  पश्चिम रेलवे द्वारा 6 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले आरपीएफ कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक प्रवीण चंद्र सिन्हा इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन एस्‍कॉर्टिंग, ट्रैक पेट्रोलिंग, आपराधिक तत्‍वों की गिरफ्तारी आदि जैसी ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले आरपीएफ जवानों की स्मृति में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए पश्चिम रेलवे के 11 शहीदों के परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। सिन्हा ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर वीरता की दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पर शहीदों के नाम और फोटो अंकित हैं। सिन्हा ने आरपीएफ के वीर शहीदों की याद में शहीद स...