ऊंझा में गुरु मंदिर का प्रथम ध्वजारोहण संपन्न

राजेंद्रसूरी ज्ञान मंदिर ट्रस्ट का कार्यक्रम

पाटण :- गुजरात के ऊंझा नगर में त्रिस्तुतिक जैनाचार्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के गुरु मंदिर का प्रथम ध्वजारोहण 18 फरवरी को युग प्रभावक पुण्य सम्राटगुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी महाराजा के शिष्य एवं गच्छाधिपती श्री नित्यसेन सूरिश्वरजी महाराज ओर आचार्य भगवंत श्री जयरत्न सूरीश्वर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी महाराज की पावन निश्रा में संपन्न हुआ.

 इस अवसर पर राजेंद्रसूरी गुरु मंदिर ट्रस्ट ऊंझा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. सुबह में ध्वजा की शोभायात्रा हुई उसके बाद गुरु मंदिर में गुरुमूर्ति के अभिषेक ओर पूजन आदि हुए,ध्वजा के लाभार्थी  भीनमाल निवासी जांवतराज शिवराज परिवार की ओर गुरु मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ. कार्यक्रम  में ऊंझा श्रीसंघ के विभिन्न समुदायों के अनेक सदस्य उपस्थित थे. 

कार्यक्रम के दौरान मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी महाराज के दर्शनार्थ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन पधारी एवं दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किए. मुनिराज ने उन्हें जैन धर्म की अनेक बातों की जानकारी दी. जशोदाबेन ने  पुनःजल्दी दर्शन करने आने की भावना व्यक्त की. 

मुनिराज श्री के साथ विहार वैयावच्च का लाभ घेवरचंदजी शेठ, इंदरभाई कोठारी,डायाभाई वाणीगोता, हितेश शेठ आदि ने लिया . मुनिराज श्री का 19 फरवरी को पाटण पदार्पण हुआ.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।